दिवाली से पहले पीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा मिला है. कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा आना शुरू हो गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भविष्य निधि (PF) खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते में निवेश पर ब्याज दर 8.15 फीसदी है. कुछ कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा मिल भी चुका है. जबकि बाकी कर्मचारियों के खातों में ब्याज का पैसा धीरे-धीरे आ रहा है.
ब्याज में कोई कटौती नहीं होगी-
ईपीएफओ की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि ब्याज जमा करने का प्रोसेस पाइपलाइन में है. यह जल्द ही पूरा हो जाएगा. जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, उसका पूरा भुगतान किया जाएगा. ब्याज में कोई कटौती नहीं होगी. कृपया धैर्य बनाए रखें.
24 करोड़ खातों में ब्याज जमा-
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि 24 करोड़ से अधिक खातों में ब्याज पहले ही जमा किया जा चुका है. आपको बता दें कि हर साल वित्त मंत्रालय की सिफारिश से ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के जरिए पीएफ ब्याज दर तय की जाती है. इस साल ईपीएफओ की तरफ से जून में ईपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया गया था.
कैसे चेक करें EPF बैलेंस-
भविष्य निधि खाते का बैलेंस चेक करने का कई तरीका है. टेक्स्ट मैसेज, मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि किस तरीके से कैसे बैलेंस चेक कर सकते हैं.
उमंग ऐप से बैलेंस चेक करने का तरीका-
कोई भी व्यक्ति उमंग ऐप के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या है तरीका.
एसएमएस से कैसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस-
ईपीएफ कस्टमर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 नंबर पर भेज देना होगा. इसके बाद आपको खाते में जमा राशि का पता चल जाएगा. आपको उत्तर अंग्रेजी भाषा में मिलेगा. लेकिन अगर आप किसी दूसरी भाषा में बैलेंस जानना चाहते हैं तो उस भाषा का कोड जोड़ना होगा. जैसे अगर आप हिंदी में ईपीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN HIN टाइप करके 7738299899 नंबर पर मैसेज भेज दें. आपको हिंदी में ईपीएफ बैलेंस पता चल जाएगा.
EPFO वेबसाइट के जरिए चेक करें EPF बैलेंस-
मिस्ड कॉल और एसएमएस के अलावा ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए भी ईपीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. चलिए आपको पूरा तरीका बताते हैं.
मिस्ड कॉल के जरिए कैसे चेक करें बैलेंस-
कस्टमर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इससे आपको बैलेंस पता चल जाएगा. हालांकि इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपका UAN आपके केवाईसी विवरण से जुड़ा हो.
ये भी पढ़ें: