scorecardresearch

EPFO Interest Rate 2023: क्या है ईपीएफओ, करोड़ों PF खाताधारकों को कितना बढ़ा हुआ मिलेगा ब्याज, यहां जानें सबकुछ

EPFO ने मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि पर  2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर तय की है. 2021-22 में ईपीएफ पर ब्याज दर 8.1 प्रतिशत था. ब्याज दर बढ़ने से करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा.

पीएफ खाताधारकों के खाते में पैसा बढ़कर आएगा. पीएफ खाताधारकों के खाते में पैसा बढ़कर आएगा.
हाइलाइट्स
  • ईपीएफओ ने कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत की

  • पिछली बार ब्याज दर 8.5 फीसदी से कम करके 8.1 फीसदी कर दी थी

करोड़ों पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए खुशखबरी है. उनके खाते में पैसा बढ़कर आएगा. जी हां, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़ा दी है. ईपीएफओ ने कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी है. कितना पैसा बढ़कर आएगा और कब तक, इसे जानने से पहले हम आपको ईपीएफओ के बारे में बता रहे हैं.

ईपीएफओ क्या है
ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक रिटायर्मेंट प्लान है. इसके तहत कर्मचारी और नियोक्ता द्वारा हर माह एक बराबर धनराशि का योगदान किया जाता है. यह मिलने वाले मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12 प्रतिशत होता है. ईपीएफओ भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इस संगठन का उद्देश्य कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. ईपीएफओ के तहत संस्था के कर्मचारियों को भविष्य निधि, पेंशन और बीमा से जुड़े कई लाभ दिए जाते हैं. ईपीएफ के लिए देश के वे सभी कर्मचारी पात्र हैं जो भारत में वेतन पा रहे हैं. ईपीएफओ को 4 मार्च 1952 में गठित किया गया था. 

बैठक में ब्याज दर बढ़ाने का लिया गया फैसला
गत सोमवार को शुरू हुई ईपीएफओ की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को खत्म हो गई. इसी बैठक में ईपीएफओ ने 2022-23 के कर्मचारी के भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की है. अब सीबीटी के निर्णय के बाद, 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की जानकारी वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ईपीएफ पर ब्याज दर खाताधारकों के खातों में डाल दी जाएगी.

कितने रुपए पर कितना मिलेगा ब्याज
यदि आपके पीएफ अकाउंट में एक लाख रुपए बैलेंस है तो आपको 8.15 प्रतिशत के हिसाब से 8,150 रुपए ब्याज मिलेगा. तीन लाख रुपए पीएफ अकाउंट में बैलेंस है तो आपको 8.15 प्रतिशत के हिसाब से 24,450  रुपए मिलेगा. पांच लाख पीएफ अकाउंट में बैलेंस है तो 8.15 प्रतिशत के हिसाब से 40,750 रुपए ब्याज मिलेगा.

इससे पहले कब और कितना मिला ब्याज 
ईपीएफओ ने पिछली बार ब्याज दर घटा दी थी. ईपीएफओ ने ब्याज दर 8.5 फीसदी से कम करके 8.1 फीसदी कर दी थी. यह पिछले करीब 40 वर्षों की सबसे कम ब्याज दर थी. इससे पहले 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर सात साल के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत कर दिया था, जो 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत था. ईपीएफओ ने 2016-17 में अपने अंशधारकों को 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दिया था. 2015-16 में ब्याज दर 8.8 प्रतिशत थी. ईपीएफओ ने 2013-14 और 2014-15 में 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया था जो 2012-13 के 8.5 प्रतिशत से अधिक थी. 2011-12 में ब्याज दर 8.25 प्रतिशत थी. साल 1988-89 से 1999-2000 तक ईपीएफ की ब्याज दर 12 प्रतिशत रही. साल 1952-53 में ईपीएफ की ब्याज दर 3 प्रतिशत थीं.