EPFO Online Update: कोरोना के इस दौर में (Corona Pandemic) कई चीजों ऑनलाइन (Online) हो रही हैं. चीजें ऑनलाइन होने की वजह से सभी काम बिना भागदौड़ के घर में बैठे ही हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी EPFO (Employees Provident Fund Organisation) यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर है तो अब घर बैठे अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) को इंटरनेट की मदद से अपडेट कर सकते हैं.
इसके लिए आपको बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही कोई चक्कर लगाना पड़ेगा. क्योंकि EPFO Bank Account अब पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुका है. इसके लिए केवल आपको अपने यूएएन नंबर (UAN Number) की जानकारी साझा करनी होगी. जिसकी मदद से आप EPFO में लॉगइन (Login) कर सकते हैं. इसके बाद आप चाहें तो कुछ भी अपडेट कर सकते हैं.
UAN की मदद से करें लॉगइन (Login)
आप UAN की मदद बड़ी आसानी से लॉगइन कर सकते हैं. कोई भी PF खाताधारक अपने पेंशन फंड और पीएफ खाते (PF Account) में पैसे के लेनदेन पर भी नजर बनाए रख सकते हैं. इसके साथ ही बैंक Transaction पर भी निगाह रख सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने अकाउंट के ई पासबुक (E-Passbook) को भी देख सकते हैं.
पीएफ खाते में नया बैंक अकाउंट जोड़ने का तरीका
इस तरह करें ऑनलाइन अपडेट
UAN की मदद से करें लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आप EFPO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके लिए आप Manage ऑप्शन पर क्लिक करें.
ड्रॉप-डाउन मेनू से 'eKYC' पर क्लिक करें और फिर बैंक ऑप्शन पर क्लिक करें.
बैंक खाते की जानकारी IFSC दर्ज करें
जानकारी दर्ज कराने के बाद Save पर क्लिक करें.
इसके बाद eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
बैंक में eKYC करवाएं और इसके बाद डिजिटली स्वीकृत केवाईसी पूरा हो जाएगा.
प्रक्रिया पूरा होने के बाद EPFO आपको Confirm मैसेज भेज देगा