
डीप सीक की चर्चा ने ही अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों को हिला कर रख दिया है लेकिन सच बात ये है कि डीप सीक चीन की इकॉनमी पर भी बड़ा पॉज़िटिव बदलाव डालेगी. स्टॉक एंड क्रिप्टो एक्सपर्ट अभिषेक भंडारी कहते हैं कि भारत को भी डीप सींक जैसा कोई बड़ा टेक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहिए और ऐसा कोई प्लान बजट में दिखे तो अच्छा है. डीप सीक से उनका मतलब टेक में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है. टेक कंपनियों और स्टार्टअप को टैक्स में राहत भी इस बजट से मिलनी चाहिए. आज बहुत सारे लोग अपना टेक का बिज़नेस या स्टार्टअप दूसरे देशों में जाकर कर रहे हैं.
इंन्वेस्टर निकाल रहे अपना पैसा
अभिषेक कहते हैं कि स्टॉक मार्केट के गिरने की सबसे बड़ी वजह फॉरेन इंन्वेस्टर का भागना है.. वो बहुत तेज़ी से अपना पैसा निकाल रहे हैं. सरकार अगर इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई बड़े ऐलान करती है तो फॉरेन इनवेस्टर्स का पैसा दोबारा से इंडिया में इन्वेस्ट हो सकता है जिससे शेयर मार्केट को और पूरी अर्थव्यवस्था को फायदा होगा.
क्रिप्टो पर सरकार 30 पर्सेंट टैक्स लेती है. इसे भी कम किया जाना चाहिए. स्टॉक मार्केट में लॉस का सबसे बड़ा कारण है कि लोग बिना ठीक जानकारी के इन्वेस्ट करते हैं और लॉस खाते हैं.
इंश्योरेंस पर लगने वाले टैक्स हो कम
इंश्योरेंस एक्सपर्ट आकर्ष डालमिया कहते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस पर लगने वाले टैक्स को दोबारा देखना चाहिए. ये गैर जरूरी हैं.. इन पर टैक्स बचेगा तो लोग खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा मोटिवेट होंगे. पेंशन प्लान की तरह सरकार को एजुकेशन प्लान भी लाना चाहिए जिसमें एक उम्र के बाद पढ़ाई के लिए अच्छी रकम मिल पाए।
बजट में सरकार NCS को करे मजबूत, निकलेगा नौकरी का रास्ता
Recruitment Mantra के फाउंडर और जॉब एक्सपर्ट अर्घ्य सरकार कहते हैं कि देश में बड़ी तेजी से ये चर्चा है कि नौकरियों की कमी है लेकिन सच कुछ और है. आप किसी बेरोजगार से पूछिए तो वो कहता है कि नौकरी तो है लेकिन मेरे प्रोफाइल के हिसाब से नहीं है. ऐसे ही अगर आप किसी नौकरी देने वाले से पूछिए तो कहता है कि उसे टैलेंटेड लोग नहीं मिल रहे. दोनों ही बातें सच है. सरकार ने इसी कमी को पूरा करने के लिए National Career Services (NCS portal) बनाया था लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अभी भी लोगों को इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. इस बजट में सरकार अगर NCS पोर्टल को ही आगे बढ़ाने की बात कर दे तो एक बड़ी समस्या का अंत हो सकता है.