फेसबुक-पैरेंट मेटा इस सप्ताह हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. अगर मेटा ऐसा करती है तो वह अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करने वाली नई कंपनी बन जाएगी. इसके बारे में अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है. जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि मेटा के जरिए कर्मचारियों की छंटनी होने पर कई हजारों लोगों पर प्रभाव पड़ेगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर तक मेटा के दुनिया भर में कई प्लेटफार्म पर करीब 87,000 कर्मचारी काम करते थे. इस प्लेटफॉर्म में फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ व्हाट्सएप भी शामिल हैं. मेटा में कर्मचारियों के कम करने को लेकर इसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग की तरफ से साफ कर दिया गया है. दरअसल हाल ही में जुकरबर्ग ने कहा था कि 2023 तक कंपनी के कर्मचारी नहीं बढ़ेगे, बल्कि कम जरूर हो सकते हैं.
ये कंपनियां भी कर रही छंटनी
मेटा से इसी सप्ताह ही अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. मेटा से पहले सिलिकॉन वैली फर्म स्ट्राइप और लिफ़्ट ने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा कर चुकी है. इसके साथ ही अमेजन की तरफ से पहले ही साफ किया जा चुका है कि जल्द ही अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में भर्ती पर रोक लगा देगा. वहीं जब से एलोन मस्क ट्विटर के मालिक बने हैं तब से वह अभी तक करीब 7,500 कर्मचारियों में से आधे को निकाल चुके हैं.
मेटा का मुनाफा गिरकर 4.4 बिलियन डॉलर हुआ
रिपोर्ट के अनुसार मेटा का तीसरी तिमाही में मुनाफा काफी गिरा है. तीसरी तिमाही में मुनाफा गिरकर 4.4 बिलियन डॉलर हो गया. इतना ही नहीं यह साल-दर-साल कम होता जा रहा है. साथ ही मेटा के शेयर में भी 25 फीसद तक गिरे है. जिसके चलते कंपनी पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार मेटा कंपनी का मुनाफा पिछले एक साल में बाजार मूल्य 600 अरब डॉलर तक गिर गया है. मुनाफा गिरने के चलते फेसबुक-पैरेंट मेटा कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.