scorecardresearch

महीने में कितने फ्री ATM ट्रांजेक्शन देता है आपका बैंक, जानिए क्या है नियम

बैंकों को अपने बचत खाता धारकों को हर महीने कम से कम 5 मुफ्त वित्तीय ट्रांजेक्शन देने हैं, एटीएम की लोकेशन चाहे कुछ भी हो.

ATM ATM

ग्राहक को मिलने वाले फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की संख्या उसके खाते और डेबिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती है. यानि हर प्रकार के खाते और डेबिट कार्ड के  लिए ये संख्या अलग-अलग है.  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक महीने में फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की एक न्यूनतम संख्या का नियम बनाया है. हालांकि बैंक अपने ग्राहकों को इससे ज्यादा भी दे सकते हैं. जानिए इस मामले में क्या है RBI का नियम.         

 

कहीं पर भी अपने ही बैंक के एटीएम से किया गया लेनदेन  
बैंकों को अपने बचत खाता धारकों को हर महीने कम से कम 5 मुफ्त वित्तीय ट्रांजेक्शन देने हैं, एटीएम की लोकेशन चाहे कुछ भी हो.     

मेट्रो शहरों में किसी दूसरे बैंक के एटीएम से किया गया लेनदेन    
इस मामले में बैंकों को अपने बचत खाता धारकों को छह मेट्रो शहरों में स्थित एटीएम से होने वाले कम से कम 3 ट्रांजेक्शन मुफ्त देने हैं. इनमें वित्तीय और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन शामिल हैं.        

नॉन-मेट्रो शहरों में किसी दूसरे बैंक के एटीएम से किया गया लेनदेन
बैंकों को अपने बचत खाता धारकों को किसी भी नॉन-मेट्रो शहर में स्थित किसी दूसरी बैंक के एटीएम से होने वाले कम से कम 5 ट्रांजेक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) मुफ्त देने हैं.   

ये सारे नियम इन मेट्रो शहरों में लागू होते हैं: मुंबई, नई दिल्ली, चैन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद.   

आगे SBI, ICICI Bank और HDFC Bank के ग्राहकों को एक महीने में मिलने वाले मुफ्त एटीएम लेनदेन की संख्या पर एक नजर डालें.  
 

SBI फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन
एसबीआई की वेबसाईट के मुताबिक, 1 लाख रुपये तक के मंथली बैलेंस वाले ग्राहकों के लिए एसबीआई के एटीएम से होने वाले 5 ट्रांजेक्शन फ्री हैं. हालांकि, मेट्रो शहरों में किसी दूसरी बैंक के एटीएम से होने वाले फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या तीन है.    

फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की लिमिट के बाद-
एसबीआई एटीएम पर गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपए और किसी दूसरी बैंक के एटीएम पर 8 रुपए लगते हैं. किसी दूसरी बैंक के एटीएम से वित्तीय लेनदेन पर 20 रुपए और एसबीआई एटीएम पर 10 रुपये लगते हैं. 
 

HDFC बैंक फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन
सेविंग्स और सैलरी अकाउंट ग्राहकों के लिए एक महीने में HDFC बैंक के एटीएम पर 5  ट्रांजेक्शन फ्री हैं.   

फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की लिमिट के बाद-
फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की लिमिट से ज्यादा वित्तीय ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये प्लस टैक्स लगता है. गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन पर 8.50 रुपये प्लस टैक्स लगता है.     

किसी दूसरे बैंक के एटीएम से होने वाले ट्रांजेक्शन की लिमिट इस तरह है: 
मेट्रो-3
गैर-मेट्रो-5

ICICI बैंक फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन
बचत खाता धारक एक महीने में ICICI बैंक के एटीएम से 5 फ्री वित्तीय ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, बाकी सभी गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन फ्री हैं.  किसी दूसरी बैंक के एटीएम से एक महीने में 5 फ्री ट्रांजेक्शन ( वित्तीय और गैर-वित्तीय) कर सकते हैं, जिसमें 6 मेट्रो शहरों में फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट 3 है.