भारतीय बाजार में कई टू-व्हीलर कंपनियों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है. जिसमें से सबसे अधिक भारतीय और जापानी कंपनी है. इसके साथ ही भारतीय बाजार में डुकाटी, अप्रिलिया, वेस्पा, ट्रायम्फ जैसे ब्रांड ने भी लोगों में अपनी अलग जगह बनाकर रखा है. इस सभी कंपनियों के ब्रांड की गाड़ियां पेट्रोल से चलने वाली है. जबकि पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है. जिसे देखते हुए फ्रांस की मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी राइडर ने इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है. ये केवल इलेक्ट्रिक बाइक नहीं बल्कि स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक है. जो पल भर में हवा से बात करने लगती है. आइये जानते हैं फ्रांस की इलेक्ट्रिक बाइक Rider SR6 EV के बारे में.
डिजाइन और स्पीड
फ्रांस की इलेक्ट्रिक बाइक Rider SR6 EV के डिजाइन की बात करें तो इसका लुक यामाहा की YZF की तरह ही है. अगर यह भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तो इसकी सीधी टक्कर यामाहा की YZF से हो सकती है. राइडर SRG एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किमी की रेंज देने का कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए इस बाइक को 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलानी होगी. वहीं इस बाइक को 80 किमी / घंटा की स्पीड पर चलाने पर 100 किमी रेंज देने का दावा किया जा रहा है. कंपनी दावा करती है कि इस बाइक को घर पर 220V नॉर्मल घरेलू सॉकेट के साथ 9 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप 2 सर्किट का इस्तेमाल करना होगा.
फीचर्स
Rider SR6 EV के फीचर्स की बात करें तो यह फुली फेपर्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. इस बाइक में आपको क्लिप-ऑन हैंडल बार मिलता है जो आपको बाइक राइडिंग के दौरान फोकस्ड और लो-स्लंग राइडिंग पोजीशन देते हैं. इस बाइक में पीछे की तरफ आपको 240mm डिस्क ब्रेक लगा हुआ और आगे टायर में ड्यूल 300mm ब्रेक रोटर्स लगाए गए है. इस बाइक के पीछे की तरफ मोनो-शॉक और आगे की तरफ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स शॉकर के साथ आता है. जो बाइक चलाने के अनुभव को और भी बेहतर बना देता है. ये बाइक 125cc के पॉवर के साथ आती है.
इतनी है इसकी कीमत
Rider SR6 EV की कीमत की बात करें तो इसका दाम फ्रांस में 7,190 यूरो (भारतीय करेंसी में करीब 6.4 लाख रुपये) है. इस बाइक को अभी भारत में पेश नहीं किया गया है. अगर इस बाइक को देश में लॉन्च किया जाता है तो ये Bajaj NS 125 और Honda SP 125 को कड़ी टक्कर दे सकती है.