scorecardresearch

Top Indian CEOs: सुंदर पिचाई से सत्या नडेला तक, जानिए इन मल्टीनेशनल कंपनियों के इंडियन सीईओ की दौलत के बारे में

आरपीजी समूह के अध्यक्ष, हर्ष गोयनका ने हाल ही में एक आंकड़ा शेयर किया है. जिसके मुताबिक सत्या नडेला 1920 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्केट कैप के मामले में सबसे अमीर भारतीय मूल के सीईओ हैं. गोयनका ने इसी तरह 30 मल्टीनेशनल कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की मार्केट कैप के बारे में बताया है.

सुंदर पिचाई से सत्या नडेला तक, जानिए इन मल्टीनेशनल कंपनियों के इंडियन सीईओ की दौलत के बारे में सुंदर पिचाई से सत्या नडेला तक, जानिए इन मल्टीनेशनल कंपनियों के इंडियन सीईओ की दौलत के बारे में

भारत का डंका दुनिया भर में बज रहा है. बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियों में प्रतिभाशाली भारतीय युवा अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं. टॉप एग्जीक्यूटिव रोल के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों में हमेशा युवा और प्रतिभाशाली भारतीयों के पूल को प्राथमिकता दी जाती है. सूची और लंबी हो जाती है जब इसमें भारतीय मूल के लोगों को भी शामिल किया जाता है. 

माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला से लेकर गूगल के सुंदर पिचाई तक कई मल्टीनेशनल कंपनियों को भारतीय सीईओ संभालते हैं. तो चलिए आपको बाजार पूंजीकरण के लिहाज से बताते हैं कि इन भारतीय सीईओ की पास कितनी दौलत है.

आरपीजी समूह के अध्यक्ष, हर्ष गोयनका द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सत्या नडेला 1920 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्केट कैप के मामले में सबसे अमीर भारतीय मूल के सीईओ हैं. 1209 अरब डॉलर के मार्केट कैप वेल्थ के साथ अल्फाबेट के सीईओ दूसरे स्थान पर हैं और नोवार्टिस के सीईओ वसंत नरसिम्हन मार्केट कैप से उत्पन्न 182 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. मार्केट कैप के साथ भारतीय सीईओ की पूरी सूची नीचे दी गई है.