scorecardresearch

फटाफट खरीद लें जेवर! 1 साल में सबसे निचले स्तर पर गिरा सोना, जानिए क्या है कीमत

आज सोने की कीमतों में लगभग एक साल बाद काफी गिरावट देखने को मिली है. सोने अपने सबसे नीचले स्तर पर है. सोने की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण US Dollar में तेजी को माना जा रहा है.

सोना सोना
हाइलाइट्स
  • सराफा बाजार में आई है मामूली तेजी

  • US Dollar में तेजी है कारण

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजारों से भारत में सोने की दरें आज एक साल में सबसे ज्यादा गिरकर अपने निचले स्तर पर आ गईं. भारत में सोने की कीमतों में गुरुवार को आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. सोना 50 हजार के भाव से भी नीचे चला गया है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर Gold अगस्त वायदा 265 (0.53 प्रतिशत) रुपये की गिरावट के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग 3 महीने के निचले स्तर पर चल रहा था. वहीं चांदी का सितंबर वायदा 506 रुपये (0.9 फीसदी) की गिरावट के साथ 55,113 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. 

क्या है इसके पीछे का कारण
सोने की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण US Dollar में तेजी को माना जा रहा है. इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों को बढ़ाने की संभावना के बीच सर्राफा बाजार पर काफी असर पड़ा है. अमेरिकी डॉलर के हिसाब से सोना आज गिरकर 1,691.40 डॉलर पर आ गया, जो अगस्त 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है.

आपके शहर में ये हैं सोने के दाम

शहर 22 कैरेट सोना आज 24 कैरेट सोना आज
चेन्नई 46,680 50,930
मुंबई 46,410 50,630
दिल्ली 46,410 50,630
कोलकाता 46,410 50,630
बैंगलोर 46,460 50,680
हैदराबाद 46,410 50,630
केरल 46,410 50,630
पुणे 46,490 50,710
वडोदरा 46,490 50,710
अहमदाबाद 46,430 50,660
जयपुर 46,560 50,780
लखनऊ 46,560 50,780
कोयंबटूर 46,680 50,930
मदुरै 46,680 50,930
विजयवाड़ा 46,410 50,630
पटना 46,490 50,710
नागपुर 46,490 50,710
चंडीगढ़ 46,560 50,780

सराफा बाजार में आई है मामूली तेजी
खबरों के मुताबिक आज भारत में 22 कैेरेट सोने की कीमत में मामूली सुधार देखने को मिला है. आज करीब 10 रुपये की तेजी के साथ सोना 46,400 रुपये पर है. वहीं 24 कैरेट सोने की बात करें तो उसके भाव करीब10 रुपये की तेजी के साथ भाव 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम 46,410 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 50,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट गोल्ड में अंतर?
22 कैरेट गोल्ड में 99.9% प्रतिशत की शुद्धता होती है, वहीं 22 कैरेट गोल्ड में 91% की शुद्धता होती है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर उसके जेवर बनाए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड काफी अच्छा होता है, लेकिन उसके जेवर नहीं बनाए जा सकते. इसके लिए अक्सर सोने के जेवर ही बनाए जाते हैं.