scorecardresearch

Gold Price: जो चमक रहा है, वो सच में सोना है- 25 साल में सोने का सफर और आगे क्या ?

इस साल सोने की कीमतों में अब तक 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पहली बार 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख रुपए के पार पहुंची है. पिछले 25 सालों में सोने की कीमतों में 22 गुना बढ़ोतरी हुई है.

Gold Price Gold Price

साल 2025 में सोना निवेशकों के लिए सच में सोना साबित हुआ है. इस साल अब तक इसमें करीब 30 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. और अब पहली बार दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि उस भरोसे की पहचान है, जो लोग सालों से सोने पर जताते आए हैं, खासकर जब दुनिया में हालात अनिश्चित होते हैं.

25 सालों का सुनहरा सफर-
पिछले ढाई दशक में सोने ने धीरे-धीरे मगर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2000 में इसकी कीमत करीब 4,400 रुपए थी. साल 2010 तक यह 18,500 रुपए हो गई. साल 2020 में ये करीब 50,000 हजार हो गई और अब 2025 में 1 लाख रुपए से भी ऊपर चला गया है. यानी 25 सालों में कीमत 22 गुना बढ़ गई है. यही वजह है कि लोग पीढ़ियों से सोने को अपनी बचत को सुरक्षित रखने का तरीका मानते हैं.

अब कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?
सोने की कीमतों में उछाल की कई वजहें हैं. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

दुनियाभर में आर्थिक परेशानी-
अमेरिका में शेयर बाजार नीचे जा रहे हैं और डॉलर की कीमत भी कम हो रही है. जब ऐसे हालात होते हैं, तो लोग सोने में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित मानते हैं.

कई देशों की सोने की खरीद-
अब कई देश अमेरिका के सरकारी बॉन्ड की जगह सोना खरीद रहे हैं. इससे मांग बढ़ रही है और कीमतें भी.

निवेशकों का भरोसा-
सोने से जुड़े फंड्स (ETFs) में इस साल की पहली तिमाही में ही $21 बिलियन से ज्यादा का निवेश हुआ है. यह दिखाता है कि लोग सोने पर भरोसा कर रहे हैं.

आगे क्या? क्या कीमत और बढ़ेगी?
गोल्डमैन सैक्स जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने सोने को लेकर उम्मीद और बढ़ा दी है. उनका कहना है कि साल 2025 के आखिर तक सोना $3,700 प्रति औंस (करीब 28 ग्राम) तक जा सकता है. 1 जनवरी 2025 को सोना $2,623 प्रति औंस था. अगर यह $3,700 तक पहुंचा, तो करीब 41% का फायदा होगा. भारत में त्योहारों पर सोने की खरीद, परंपरागत लगाव और रुपये की कमजोरी भी कीमतों को और ऊपर ले जा सकते हैं.

भारतीयों को क्या करना चाहिए?
सोना आज भी सबसे सुरक्षित और आसानी से बेचा जाने वाला निवेश है. चाहे वो गहनों के रूप में हो, सिक्कों में, डिजिटल सोने में या फंड्स में — यह आपके पूरे निवेश में संतुलन बनाता है. जानकारों की सलाह है कि आपकी कुल बचत का 10 से 15% हिस्सा सोने में जरूर होना चाहिए, ताकि महंगाई, रुपये की गिरावट या आर्थिक झटकों से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें: