अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग क्राइसेस के बीच सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 60000 के पार चले गए हैं. चांदी की कीमत (Silver Price) में भी उछाल आया है. पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी. शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि क्या अभी गोल्ड में निवेश करने का सही वक्त है? अगर आप भी ऐसी कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले ये खबर पढ़ लें.
और बढ़ेंगे सोने के दाम (Gold Price)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना दोपहर करीब 12:55 बजे 897 रुपये की तेजी के साथ 60,280 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी की कीमतें भी बढ़ीं और दोपहर 1:23 बजे तक 599 रुपये की तेजी देखी गई. चांदी कीमत 69,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. घरेलू स्तर पर सोने की कीमत ₹61,000-62,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है. ये सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.
सोना खरीदने के लिए अभी अच्छा समय
आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है. यूएसडी डॉलर इंडेक्स गिरने पर सोना अच्छा करता है. यूएस डॉलर इंडेक्स 22 अक्टूबर से गिर रहा है और इसी हिसाब से सोने की कीमत आसमान छू रही है. उम्मीद हैं कि सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसेस के बाद यूएस फेड 2023 में दरों में कटौती करेगा और इससे अमेरिकी डॉलर सूचकांक और कमजोर होगा. इसलिए उम्मीद है कि आने वाले महीनों में सोना और महंगा होगा. ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सोने में निवेश का ये अच्छा मौका हो सकता है.
ये है सोने का रेट
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 59,930 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई में 24 कैरेट सोना 59,780 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 59,780 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम
पटना में 24 कैरेट सोना 59,830 रुपये प्रति 10 ग्राम