scorecardresearch

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, नए साल पर बढ़ेगी सैलरी! जानें कितनी

नए साल में कुछ सेंट्रल कर्मचारियों का प्रमोशन भी किया जायेगा. साथ ही बजट 2022 से पहले फिटिंग फैक्टर को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस पर भी जल्द फैसला लिए जाने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मिनिमन बेसिक सैलरी (Minimum Basic Salary) भी बढ़ाई जाएगी.

Salary hike Salary hike
हाइलाइट्स
  • AICPI इंडेक्स के मुताबिक नए साल में डीए के 3% बढ़ने का अनुमान है

  • नए साल में डीए के 3% बढ़ने का अनुमान है

केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल का तोहफा मिलने वाला है. इसबार यानि अगले साल से उनकी सैलरी बढ़कर आने वाली है. सूत्रों के अनुसार जनवरी 2022 में उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी. Dearness allowance (डीए) बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में ये इजाफा होगा. हालांकि, जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में कितनी राशि बढ़ाई जाएगी, यह अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) इंडेक्स के मुताबिक नए साल में डीए के 3% बढ़ने का अनुमान है.

बढ़ाई जाएगी बेसिक सैलरी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीए वृद्धि के अलावा, नए साल में कुछ सेंट्रल कर्मचारियों का प्रमोशन भी किया जायेगा. साथ ही बजट 2022 से पहले फिटिंग फैक्टर को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस पर भी जल्द फैसला लिए जाने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मिनिमन बेसिक सैलरी (Minimum Basic Salary) भी बढ़ाई जाएगी.  

कितना बढ़ सकता है डीए?

जानकारों का अनुमान है कि अगर जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो कुल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. बढ़े हुए डीए का भुगतान जनवरी 2022 से किया जाएगा और केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन को भी इसी के साथ बढ़ा दिया जायेगा.

3% बढ़ने के बाद कुल डीए 34% हो जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 73,440 रुपये होगा.  हालांकि, जब अंतर की बात आती है, तो वार्षिक आय वृद्धि 6,480 रुपये होगी.

आसान शब्दों में समझें तो,

कर्मचारी की बेसिक सैलरी- रु.18,000

नया महंगाई भत्ता (34%) - रु 6120/माह

अब तक का महंगाई भत्ता (31%) - 5580 रुपये/माह

कितना बढ़ा महंगाई भत्ता -  6120- 5580 = 540 रुपये/माह

वार्षिक वेतन में वृद्धि - 540X12 = रु. 6,480

वहीं अगर मैक्सिमम बैसिक सैलरी की गणना करें, तो

कर्मचारी बेसिक सैलरी- 56900 रुपये 

नया महंगाई भत्ता (34%)- रु 19346/माह

अब तक का महंगाई भत्ता (31%)- 17639 रुपये/माह

कितना बढ़ा महंगाई भत्ता- 19346-17639 = 1,707 रुपये/माह

वार्षिक वेतन में वृद्धि- 1,707 X12 = रु 20,484