scorecardresearch

पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज! बढ़ी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख

सरकारी पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है. दरअसल, पेंशनर्स के लिए अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र या जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है. सामान्य तौर पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की वार्षिक समय सीमा 30 नवंबर है. लेकिन अभी तक जो सरकारी पेंशनर्स किसी कारणवश अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाएं हैं, उन्हें 31 दिसंबर तक का समय दिया जा रहा है. 

Representation Image (PTI) Representation Image (PTI)
हाइलाइट्स
  • कोरोना को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

  • 30 नवंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ी तारीख

सरकारी पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है. दरअसल, पेंशनर्स के लिए अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र या जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है. 

सामान्य तौर पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की वार्षिक समय सीमा 30 नवंबर है. लेकिन अभी तक जो सरकारी पेंशनर्स किसी कारणवश अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाएं हैं, उन्हें 31 दिसंबर तक का समय दिया जा रहा है. 

पेंशनर्स के लिए यह आवश्यक है कि वे अपना जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा करें ताकि उन्हें बिना किसी रूकावट के पेंशन मिलती रहे. 

वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला: 

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 1 दिसंबर, 2021 को एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से इसकी घोषणा की. 

कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए और बुजुर्गों पर कोरोना के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अब केंद्र सरकार के सभी पेंशनर्स 31 दिसंबर 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. 

हालांकि इस दौरान पेंशन वितरण अधिकारियों द्वारा पेंशन का भुगतान जारी रहेगा.

कोरोना के दिशा-निर्देश करें फॉलो: 

अंतिम तारीख बढ़ने से अब बैंक शाखाओं में ज्यादा भीड़ नहीं होगी. और सभी जगहों पर कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा सकेगा. 

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स हर साल 1 अक्टूबर से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. अन्य सरकारी पेंशनर्स हर साल 1 नवंबर से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. वहीं कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले एक वर्ष की समाप्ति से पहले कभी भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. 

इस तरह कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र सबमिट: 

विभाग ने सितंबर 2021 में एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि पेंशनर्स अलग-अलग तरीकों से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. पेंशनर्स द्वारा जीवन प्रमाण पत्र फिजिकली (बैंक, डाकघर में जाकर, डोरस्टेप सुविधा का लाभ उठाकर) या डिजिटल रूप से जमा किया जा सकता है. 

हाल ही में, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक वीडियो जीवन प्रमाणपत्र सुविधा शुरू की है, जिसके उपयोग से पेंशनर्स अपने एसबीआई बचत खाते में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. और अपने घर के आराम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.