scorecardresearch

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए गुड न्यूज़! सरकार दे रही है 50 हजार रु. तक बिना गारंटी के लोन, बढ़ाई पीएम स्वनिधि योजना की डेडलाइन  

इस स्कीम का फायदा सभी स्ट्रीट वेंडर्स को मिलता है. जिसमें नाई की दुकान, मोची, पनवाड़ी, धोबी, सब्जी या फल बेचने वाले, चाय का ठेला लगाने वाले या फिर स्टेशनरी बेचने वाले लोग शामिल हैं.

Street Vendors Street Vendors
हाइलाइट्स
  • स्ट्रीट वेंडर्स को योजना के तहत दिया जाता है लोन 

  • कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकते हैं

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए गुड न्यूज़ है. केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM Svanidhi Yojana) की अवधि को बढ़ा दिया है. पहले इसकी डेडलाइन मार्च 2022 रखी गई थी, लेकिन इसके फायदे को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसकी डेडलाइन अब दिसंबर 2024 कर दी गई है. माना जा रहा है कि इससे करीब 40 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा होगा.  

इतना ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने इसके बजट को बढ़ाकर 8,100 करोड़ रुपये कर दिया है. पहले यही राशि 5,000 करोड़ रुपये थी.

स्ट्रीट वेंडर्स को योजना के तहत दिया जाता है लोन 

दरअसल, पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई है. इसके तहत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये लोन के रूप में देती है, वो भी बिना गांरंटी के. इसके अलावा, अगर स्ट्रीट वेंडर लोन की राशि सही समय पर वापस कर देते हैं तो उन्हें सब्सिडी भी दी जाती है. लोन का भुगतान हर महीने किया जा सकता है. हालांकि, सरकार इसके लिए वेंडर को एक साल का समय देती है. 

एक बार जब आप पहले लोन चुका देते हैं उसके बाद 20,000 रुपये और 50,000 रुपये लोन के तौर पर मिलने शुरू हो जाते हैं.  

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

आपको बताते चलें, इस स्कीम का फायदा सभी स्ट्रीट वेंडर्स को मिलता है. जिसमें नाई की दुकान, मोची, पनवाड़ी, धोबी, सब्जी या फल बेचने वाले, चाय का ठेला लगाने वाले या फिर स्टेशनरी बेचने वाले लोग, सभी को इस स्कीम का फायदा दिया जाता है.

ऐसे करें अप्लाई 

-इसमें अप्लाई करने के लिए आप पीएम स्वनिधि की ऑफिशियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua पर जा सकते हैं. 

-इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

-बस इसके लिए वेंडर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए 

-आपको लोन मिला है या नहीं इसकी जानकारी आप सीधे-सीधे जाकर वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं