Google अपने Android ऐप से की गई कमाई के एवज में 90 मिलियन डॉलर यानी 711 करोड़ रुपये ऐप डेवलपर्स को देने को तैयार हो गया है. गूगल ने बताया कि जिन ऐप डेवलपर्स ने 2016 से लेकर 2021 के बीच 2 मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपये या उससे कम की कमाई की है, उसे इस रकम की मदद से फाइनेंशियल सपोर्ट किया जाएगा.
दरअसल, ऐप डेवलपर्स ने सैन फ्रांसिस्को में फेडरल कोर्ट में दायर एक मुकदमे में, Google पर स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ समझौतों, तकनीकी बाधाओं और रेवेन्यू शेयरिंग एग्रीमेंट का उपयोग करने का आरोप लगाया था ताकि ऐप इकोसिस्टम को प्रभावी ढंग से बंद किया जा सके और डिफॉल्ट तौर पर 30 प्रतिशत का सर्विस चार्ज लिया की वसूली की जा सके.
गूगल प्ले के जरिए कमाई करने वाले डेवलपर्स को मिलेगी मदद
प्रपोस्ड सेटलमेंट के हिस्से के रूप में, Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह ऐप डेवलपर्स का समर्थन करने के लिए एक फंड में 90 मिलियन डॉलर डालेगा, जिन्होंने 2016-2021 तक वार्षिक राजस्व में 2 मिलियन डॉलर से भी कम कमाया है. गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा कि इस रकम से बड़ी संख्यां में अमेरिकी ऐप डेवलपर्स को मदद मिलेगी, जो गूगल प्ले के जरिए कमाई करते हैं.
करीब 48,000 ऐप डेवलपर्स को मिलेगी फंडिंग
हालांकि, Google ने कहा कि वह Google Play Store से सालाना 1 मिलियन डॉलर या उससे कम कमाने वाले डेवलपर्स से 15 प्रतिशत कमीशन लेना जारी रखेगा, जोकि 2021 में जारी है. गूगल के दिए गए फंड से करीब 48,000 ऐप डेवलपर्स को फंडिंग मिलेगी, जिनका मिनिमम पे-आउट 250 अमेरिकी डॉलर यानी 19,800 रुपये है.
वहीं, Apple ने भी पिछले साल ऐप स्टोर के प्रतिबंधों को छोटे डेवलपर्स के लिए कम किया था और उन्हें करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 790 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें :