scorecardresearch

पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गयी, अब इस डेट तक कर सकते हैं जमा

कोविड -19 महामारी को देखते हुए अब सभी आयु वर्ग के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की मौजूदा समय सीमा 31.12.2021 को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख
हाइलाइट्स
  • अब पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट 28 फरवरी 2022 तक जमा कर सकते हैं.

  • पेंशन लेने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है.

केंद्र सरकार ने नए साल पर पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा  28 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दी है. अब पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट इस तिथि तक जमा कर सकते हैं. कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने इस संबंध में एक ज्ञापन जारी कर ये सूचना दी  है. 

अब तक पेंशनभोगी के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी, लेकिन अब पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट 28 फरवरी 2022 तक जमा कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने अपने ज्ञापन में कहा, "विभिन्न राज्यों में चल रही कोविड -19 महामारी को देखते हुए अब सभी आयु वर्ग के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की मौजूदा समय सीमा 31.12.2021 को बढ़ाने का फैसला लिया गया है." इस अवधि के दौरान, पेंशन वितरण अधिकारियों द्वारा बिना किसी रुकावट के पेंशन का भुगतान जारी रखा जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र के लिए शाखाओं में भीड़ से बचने और कोविड -19 उचित व्यवहार बनाए रखने की उम्मीद है. 

ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशनभोगियों को पेंशन लेने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. पेंशनभोगी अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र पीडीए में व्यक्तिगत रूप से या फिर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. पेंशनर्स एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट निकाल सकते हैं. इसके लिए एक सुरक्षित आधार आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी जरूरी है. जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in पर पेंशनधारक अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.