
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को आधार को और अधिक सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए आधार ऐप लॉन्च किया. इस नए ऐप की घोषणा केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर की. यह ऐप फेस आईडी ऑथेंटिकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को जोड़ता है. इसके जरिए भारतीय नागरिकों को डिजिटल आधार सर्विसेज मिलेंगी.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सहयोग से बनाए गए इस ऐप में QR कोड आधारित इंस्टेंट वेरिफिकेशन और ऑथेंटिकेशन के लिए रियल-टाइम फेस आईडी की सुविधा है. इससे लोगों को आधार की फिजिकल फोटोकॉपी या कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी. वैष्णव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आधार वेरिफिकेशन यूपीआई पेमेंट करने जितना ही सरल हो गया है.
क्या होगा इससे फायदा
इस आधार ऐप से यूजर्स को अब फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने या यात्रा, होटल चेक-इन या यहां तक कि खरीदारी के दौरान इसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. ऐप जल्द ही बीटा टेस्टिंग फेज पूरा कर लेगा और पूरे देश में व्यापक रूप से लागू किया जाएगा. अपने आधार की फिजिकल फोटोकॉपी दिखाने के बजाय, इस नए ऐप से लोग क्यूआर कोड स्कैन करके अपनी पहचान वेरिफाई कर सकेंगे.
अब आपको कहीं अपना आधार कार्ड देने की जरूरत नहीं होगी. यह आधार ऐप सुरक्षित है और सिर्फ यूजर्स की सहमति से ही शेयर किया जा सकता है. यह 100 प्रतिशत डिजिटल और सुरक्षित है. नए आधार ऐप के साथ, यूजर्स को सिर्फ जरूरी डेटा शेयर करने की अनुमति होगी, जिससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलेगा.
UPI पेमेंट जितना आसान
फेस आईडी-बेस्ड ऑथेंटिकेशन के अलावा, नया आधार ऐप एक क्यूआर कोड वेरिफिकेशन फीचर भी देगा, जिससे आधार वेरिफिकेशन तेज़ और ज्यादा स्किल्ड हो जाएगा. जिस तरह भारत में लगभग हर पेमेंट पॉइंट पर UPI पेमेंट क्यूआर कोड व्यापक रूप से उपलब्ध हैं, उसी तरह आधार वेरिफिकेशन क्यूआर कोड भी जल्द ही 'ऑथेंटिकेशन पॉइंट्स' पर उपलब्ध होंगे.
आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
स्टेप 1:
अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करके myAadhaar पोर्टल पर लॉगिन करें.
स्टेप 2:
लॉग इन करने के बाद, 'Address Update' टैब को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3:
'Aadhaar Online Update' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4:
सभी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें और 'Aadhaar Update के लिए Proceed बटन पर टैप करें.
स्टेप 5:
अब अपना नया एड्रेस चुनें और 'Aadhaar Update करने पर क्लिक करें.'
स्टेप 6:
स्टेप 7:
अब अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
कैसे चेक करें आधारकार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ:
1. MyAadhaar पोर्टल पर जाएं:
सबसे पहले, आधिकारिक myAadhaar वेबसाइट पर जाएं.
2. लॉग इन करें:
3. ओटीपी वेरिफाई करें:
4. ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देखें:
5. संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें:
यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो UIDAI वेबसाइट पर इसकी सूचना दें.
अपने आधार कार्ड के दुरुपयोग की रिपोर्ट करने के लिए, 1947 पर कॉल करें, help@uidai.gov.in पर ईमेल करें, या UIDAI वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें.