scorecardresearch

SBI, ICICI, PNB समेत इन बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, अब मिलेगा इतना फायदा

SBI ने ये भी साफ किया है कि दो से तीन साल में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर अब 5.35 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. ये रिटर्न पहले 5.20 फीसदी था, इसमें अब 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. बैंक 3 से 5 साल से कम की जमा पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 5 से 10 साल की जमा पर ब्याज दर 5.50 फीसदी ही बनी रहेगी.

FD rates FD rates

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई ब्याज दरें आज यानी 14 जून, 2022 से लागू हो गई हैं. यहां पर हम आपको एसबीआई के अलावा उन बैंको के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने हाल ही में अपने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. ब्याज दर बढ़ने का मतलब होता है कि अब आपको ब्याज का ज्यादा पैसा मिलेगा. सबसे पहले एसबीआई के बारे में जानते हैं. 

एसबीआई एफडी दरें 2022

बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों की जमा पर 2.90% की ब्याज दर की पेशकश की है. वहीं 46 दिनों से 179 दिनों की जमा पर ब्याज दर 3.90% ही रखी गई है, इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. दूसरी तरफ 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्यूर होने वाली जमाराशियों पर 4.40% की ब्याज दर मिलती रहेगी. 211 दिन से 1 साल से कम की जमा पर बैंक ने ब्याज दर बढ़ाया है. अब ये ब्याज 4.40% से बढ़ाकर 4.60%  तक कर दिया गया है. एसबीआई अब 5.30% की ब्याज दर की पेशकश करेगा, ये ब्याज दर पहले  5.10% थी.

वहीं SBI ने ये भी साफ किया है कि दो से तीन साल में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर अब 5.35 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. ये रिटर्न पहले 5.20 फीसदी था, इसमें अब 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. बैंक 3 से 5 साल से कम की जमा पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 5 से 10 साल की जमा पर ब्याज दर 5.50 फीसदी ही बनी रहेगी. वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 5 साल तक की जमाराशियों पर नियमित दर से 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त दर मिलती रहेगी और आज के संशोधन के बाद वरिष्ठ नागरिकों को 211 दिनों से कम की जमाराशियों पर 5.10 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. 1 साल से 2 साल से कम की जमा पर 5.80 फीसदी और 2 साल से 3 साल से कम की जमा पर 5.85 फीसदी

एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास तरह की जमा योजना की शुरूआत की है  जिसे "एसबीआई वीकेयर" जमा कहा जाता है, जो 5 साल और 10 साल तक परिपक्व होने वाली जमा पर 30 आधार अंक (बीपीएस) का एकस्ट्रा प्रीमियम देता है.  बता दें कि बुजुर्ग लोगों के लिए यह खास ऑफर केवल 30 सितंबर, 2022 तक उपलब्ध है. 

बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने भी बढ़ाया ब्याज दर

बजाज फिनसर्व की कर्ज देने वाली यूनिट बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने भी एफडी पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी का इजाफा किया है. नई दरों के मुताबिक जमाकर्ताओं को 36 महीने से 60 महीने की अवधि वाली जमा पर 7.20 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं इस बैंक के वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को अब  0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलेगा. ये सभी ब्याज दर आज यानी 14 जून से शुरू होने जा रहे हैं. आपको बता दें पिछले महीने बजाज फाइनेंस ने अपनी न्यूनतन जमा राशि को 25 से घटाकर 15 हजार कर दिया था.  

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) ने 21 मई, 2022 से  2 करोड़ रुपये से कम राशि एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर बढ़ा कर  2.50 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत कर दिया है.


एचडीएफसी बैंक नवीनतम एफडी ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की अलग-अलग एफड़ी पर  20 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ऊंची ब्याज दरें 18 मई 2022 से शुरू हो गयी हैं.

एक्सिस बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी

एक्सिस बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. ये नए ब्याज दर  12 मई 2022 से ही लागू हो चुके हैं. ने एफडी रूल के तहत एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 सालों के लिए टर्म डिपॉजिट ऑफर कर रहा है. अब एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा, पहले ये  2.50 फीसदी था. 

जानिए कितने मिलेगा ब्याज
एक साल की अवधी पर 2 करोड़ रुपये पर  4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं   2 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.30 फीसदी और 3 से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.60 फीसदी बयाज मिलेगा. 5 - 10 साल के अवधि पर  अब 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने  कुछ अवधियों पर एफड़ी की  ब्याज दरों में 60 आधार अंकों तक की बढ़ोत्तरी की है नई दरें 7 मई, 2022 से प्रभावी हैं.