scorecardresearch

HDFC ने शुरू की नई SMS बैंकिंग सर्विस... किसी भी वक्त जान सकेंगे अपने अकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

HDFC SMS BANKING SERVICE: एचडीएफसी बैंक ने अपनी नई एसएमएस बैंकिंग सुविधा शुरू की है. अब ग्राहक 24-घंटे बैंकिंग सेवाओं का फायदा ले सकेंगे. ये सर्विस एआई टेक्नोलॉजी बेस्ड है. ग्राहक इसे एटीएम के माध्यम से भी रजिस्टर कर सकते हैं.

SMS Banking Service SMS Banking Service
हाइलाइट्स
  • ATM से भी कर सकेंगे एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर

  • आप 24- घंटे बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज है. बैंक ने एक नई एसएमएस बैंकिंग सुविधा (SMS Banking Service) शुरू की है. इससे ग्राहक अब चौबीसों घंटे बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. नई एसएमएस बैंकिंग सर्विस के साथ, ग्राहक अब ये भी जान सकते हैं कि उनके अकाउंट में कितने पैसे बचे हैं, लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, क्रेडिट कार्ड मैनेज कर सकते हैं, चैकबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

एआई टेक्नोलॉजी पर आधारित है ये सर्विस

दरअसल, एचडीएफसी बैंक की ये नई एसएमएस सर्विस एआई टेक्नोलॉजी पर आधारित है. जिसकी बदौलत अब ग्राहकों को एसएमएस बैंकिंग करने के लिए लंबे कीवर्ड याद रखने या टाइप करने की जरूरत नहीं होगी. इसके बजाय, आप अपनी शैली और सुविधा में टाइप कर सकते हैं और एआई ठीक वही समझेगा जो आपको चाहिए. इससे आप इत्मीनान से और आसानी से बातचीत कर सकेंगे.  

कैसे करें इसके लिए रजिस्ट्रेशन?  

एचडीएफसी बैंक की नई एसएमएस बैंकिंग सुविधा का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उसके लिए ग्राहकों को "रजिस्टर" "ग्राहक आईडी के अंतिम 4 अंक" "खाता संख्या के अंतिम 4 अंक" एसएमएस करना होगा और फिर इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7308080808 पर भेजना होगा. 

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि आगर आप 7308080808 पर एक एसएमएस भेजकर रजिस्टर करते हैं, तो आप तुरंत एसएमएस बैंकिंग तक पहुंच पाएंगे. वहीं अगर आप एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते हैं, तो इसमें कम से कम 4 दिन का समय लगेगा.

एटीएम के माध्यम से एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करें?

एक ब्रांच एटीएम में जाकर भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नई एसएमएस बैंकिंग सर्विस के लिए साइन अप कर सकते हैं. इसके लिए बस ये स्टेप फॉलो करने होंगे

-अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक एटीएम पर जाएं

-अपना डेबिट-कम-एटीएम कार्ड डालें और एंटर करें

-होम पेज पर “मोर ऑप्शन” पर जाएं और एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

- अब 'कन्फर्म' पर टैप करें. आपने जिस नंबर से रजिस्टर किया है उसपर आपको एक मैसेड मिलेगा.