अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में आपका खाता है तो बैंक की तरफ एक जरुरी सूचना अपने यूजर्स के लिए जारी की गई है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सभी यूजर्स को अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक (PAN Aadhaar Link) करने की सलाह दी है.
SBI बैंक का कहना है कि सभी यूजर्स बिना किसी बाधा के बैंकिंग सर्विसेज का लाभ लेने के लिए अपने पैन और आधार को लिंक कर लें. ऐसा करने के लिए यूजर्स के पास 31 मार्च 2022 तक का समय है.
अगर कोई यूजर ऐसा नहीं करता है तो उनका पैन निष्क्रिय हो जाएगा और इसका असर उनकी बैंकिंग सर्विसेज पर पड़ेगा.
पैन और आधार को लिंक करना बहुत ही आसान है. आप घर बैठे ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं.
फॉलो करें ये स्टेप्स:
1) सबसे पहले आप Income Tax की ऑफिशियल साइट - https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं.
2) वेबसाइट ओपन करने पर आपको होमपेज पर लेफ्ट साइड में Link Aadhaar का ऑप्शन नजर आएगा.
3) इस ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा, जिस पर आपको पैन और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. पैन और आधार नंबरडालने के बाद आप आधार कार्ड में जो नाम है उसे डालें और मोबाइल नंबर भरें.
4) अगर आपके आधार कार्ड में केवल आपके जन्म का वर्ष ही लिखा हुआ है तो आप ‘i have only year of birth in aadhaar’ वाले ऑप्शन को चुने और इसके ठीक नीचे ‘आई एग्री टू वैलिडेट’ विकल्प भी चुने.
5) अब एक बार ऊपर दर्ज की सभी डीटेल्स को अच्छे से पढ़ लें और फिर लिंक आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और बस आपका काम पूरा हो जाएगा.
तो देर किस बात की आज ही करें अपने पैन को आधार से लिंक.