scorecardresearch

ixigo IPO का अलॉटमेंट आज, शेयर मिला या नहीं ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

ixigo IPO के शेयर की अलॉटमेंट आज यानी गुरुवार को होगी. जिन इंवेस्टर्स ने इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे आज इक्सिगो आईपीओ रजिस्ट्रार पोर्टल पर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Ixigo IPO allotment Ixigo IPO allotment
हाइलाइट्स
  • ixigo IPO अलॉटमेंट का स्टेटस कैसे चेक करें

  • आपको मिला या नहीं ऑनलाइन ऐसे करें स्टेटस चेक

ixigo IPO के शेयर की अलॉटमेंट आज यानी गुरुवार को होगी. जिन इंवेस्टर्स ने इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे आज इक्सिगो आईपीओ रजिस्ट्रार पोर्टल पर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इक्सिगो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जून को शुरू हुआ था और बुधवार 12 जून को बंद हो गया. आखिरी दिन इक्सिगो आईपीओ को 98.34 गुना सब्सक्राइब किया गया. 

जिन निवेशकों को आईपीओ आवंटित नहीं किए गए होंगे उनके रिटर्न का प्रोसेस भी आज शुरू हो जाएगा. शेयर बैनिफिशरी के डीमैट खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. IPO की लिस्टिंग 18 जून को होगी. अगर आपने भी इक्सिगो आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो आप आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस देख सकते हैं.

ixigo IPO अलॉटमेंट का स्टेटस कैसे चेक करें

सम्बंधित ख़बरें

  • आईपीओ रजिस्ट्रार वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर जाएं.

  • ड्रॉपबॉक्स से IPO सेलेक्ट करें, अलॉटमेंट पूरा होने के बाद इसका नाम आवंटित कर दिया जाएगा.

  • स्टेटस देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन सेलेक्ट करें.

  • अप्लीकेशन टाइप में ASBA और non-ASBA का चुनाव करें.

  • चुने गए मोड के लिए डिटेल्स एड करें.

  • कैप्चा लिखने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

बीएसई पर इक्सिगो आईपीओ स्टेटस कैसे चेक करें?

  • बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/ पर जाएं.

  • इश्यू टाइप में जाकर  Equity सेलेक्ट करें.

  • 'इश्यू नेम' के अंतर्गत ड्रॉप-डाउन ऑप्शन से आईपीओ चुनें.

  • पैन और एप्लीकेशन नंबर डालें.

  • I am not a Robot पर क्लिक करें और सबमिट करें.

NSE पर कैसे देखें स्टेटस?

  • NSE की वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर जाएं.

  • 'साइन अप करने के लिए यहां क्लिक करें' आप्शन सलेक्ट करके पैन के साथ रजिस्टर करें.

  • यूजर नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड एंटर करें.

  • जो नया पेज खुलेगा उस पर आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस देख सकते हैं.

ixigo IPO के जरिए कंपनी 740.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 120 करोड़ रुपये के 12,903,226 नए शेयर इश्यू करेगी. Ixigo ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.