scorecardresearch

EPFO E-Passbook: ईपीएफओ अकाउंट में नहीं कर पा रहे हैं लॉग-इन तो ऐसे डाउनलोड करें ई-पासबुक

EPFO ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि मेंबर्स अपनी पासबुक को उमंग ऐप और एसएमएस के जरिए देख सकते हैं.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • एसएमएस के जरिए ईपीएफ बैलेंस करें चेक

  • मेंबर्स पासबुक सर्विस UMANG ऐप के माध्यम से उपलब्ध है

पिछले एक हफ्ते से कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के कई सब्सक्राइबर्स EPFO पोर्टल पर ई-पासबुक सर्विस को लेकर चिंतित हैं. कई ने ईपीएफओ के ट्विटर हैंडल 'सोशलईपीएफओ' को लिखा और शिकायत की कि उन्हें मेंबर पासबुक पोर्टल पर लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ईपीएफ सदस्यों ने कहा कि सर्विस पिछले कुछ दिनों से बंद है. 

हालांकि, ईपीएफओ ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि मेंबर्स अपनी पासबुक उमंग ऐप और एसएमएस के जरिए देख सकते हैं. EPF वेबसाइट के अनुसार, “मेंबर्स पासबुक सर्विस UMANG ऐप के माध्यम से उपलब्ध है."

उमंग एप पर ऐसे देखें ईपीएफ पासबुक 

  • UMANG ऐप डाउनलोड करें और खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
  • सर्च बार में 'ईपीएफओ' दर्ज करें और सर्च करने के लिए क्लिक करें.
  • सर्विस की सूची से 'व्यू पासबुक' चुनें.
  • अपना यूएएन नंबर, ओटीपी दर्ज करें और रिक्वेस्ट सबमिट करें.
  • 'मेंबर आईडी' चुनें और ईपासबुक डाउनलोड करें.

एसएमएस के जरिए ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें
7738299899 पर एसएमएस भेजें और अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के साथ पंजीकृत है तो यह आपको आपके हाल ही में किए गए कॉन्ट्रीव्यूशन और पीएफ बैलेंस के बारे में जानकारी देगा. यूजर्स को यह मैसेज भेजना होगी: EPFOHO UAN ENG. वांछित भाषा के पहले तीन अक्षर "ENG" हैं. 

मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें
यदि आपका मोबाइल नंबर UAN साइट पर पंजीकृत है, तो आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

क्या है उमंग ऐप
उमंग एकमात्र आधिकारिक ऐप है जहां आप एक ही प्लेटफॉर्म पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की विभिन्न सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं. यह यूजर्स को अपने पीएफ बैलेंस की जांच करने, निकासी का दावा दायर करने, यूएएन के लिए आवेदन करने, दावे की स्थिति की जांच करने और जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है.