
अक्सर हमारे साथ होता है कि हमारे पास बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड नहीं होता या फिर एक्सपायर हो जाए तो हम दूसरा लेने की मेहनत नहीं करते हैं. खासकर आज UPI के जमाने में जब आप फोन से ही पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि, एक समय था जब बिना डेबिट कार्ड के आप डिजिटल पेमेंट एप्स पर UPI Pin सेट नहीं कर सकते थें. लेकिन अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) आपको डेबिट कार्ड के बिना अपना UPI पिन सेट करने की अनुमति देता है. इसके लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर या UPI ID की जरूरत है
UPI डेली पेमेंट्स करने का सबसे सुविधाजनक तरीका है, जिससे नकद या फिजिकल कार्ड की जरूरत खत्म हो गई है. UPI के ज़रिए पैसे भेजने के लिए, आपको सामने वाले (जिसे पैसे भेज रहे हैं उनका) का मोबाइल नंबर या UPI ID चाहिए. हालांकि, आपको चार या छह अंकों के पिन के साथ UPI ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करना होगा. ग्राहक अपने UPI पिन को अपने UPI ऐप पर एक्टिव कर सकते हैं.
शुरुआत में, आपके पास अपना UPI पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड होना ज़रूरी था, हालांकि, अब आप अपना UPI पिन डेबिट कार्ड के बिना भी सेट कर सकते हैं.
बिना डेबिट कार्ड अपना UPI पिन कैसे सेट करें:
आप आधार OTP के जरिए यह कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए,