scorecardresearch

कैश निकालना है लेकिन एटीएम कार्ड घर भूल गए हैं ? ऐसे निकाल सकते हैं अपना पैसा, समझिए पूरा प्रोसेस 

अगर आपको एटीएम से कैश निकालना है लेकिन कार्ड घर भूल गए हैं तो अब चिंता करने की बात नहीं है. हम  आपको बेहद ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसको फॉलो करके आप बिना कार्ड के ही पैसा निकाल सकते हैं. 

How To Withdraw Money Without ATM Card How To Withdraw Money Without ATM Card
हाइलाइट्स
  • फोन में UPI सपोर्टेड ऐप होना चाहिए

आजकल डिजिटल लेन देन काफी बढ़ गया है.  इसलिए लोग कैश या एटीएम कार्ड साथ लेकर नहीं चलते हैं. लेकिन कई बार हमें कैश की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में फर्ज कीजिए कि एटीएम से आपको कैश निकालना है और फिर याद आता है कि कार्ड तो घर भूल गए हैं. इसके बाद आप परेशान हो जाते हैं. आज हम आपके इसी परेशानी को खत्म करने के लिए आसान सा तरीका लेकर आए हैं. जिसके माध्यम से सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल कर एटीएम से जब चाहें आप कैश निकाल सकते हैं. 

यूपीआई करेगा मदद 

यूपीआई ने ऑनलाइन लेनदेन को काफी आसान बना दिया है. कुछ भी खरीदना हो पल में पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में चला जाता है. लेकिन यूपीआई सिर्फ ऑनलाइन लेनदेन में ही हमारी मदद नहीं करता है बल्कि बिना कार्ड के कैश निकालने में भी हमारी मदद करता है. बता दें कि बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी बैंक और अन्य बैंकों के एटीएम पर उपलब्ध है. लेकिन इसके लिए फोन में  GooglePay, PhonePe, Paytm या अन्य UPI सपोर्टेड ऐप होना चाहिए.

ये है तरीका 

  • हम आपको स्टेप बाय स्टेप बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से बिना कार्ड के आप कैश निकाल सकते हैं.
  • सबसे पहले आपको एटीएम मशीन के स्क्रीन पर कैश विड्रॉल ऑप्शन को सेलेक्ट करना पड़ेगा.
  • कैश विड्रॉल को सेलेक्ट करते ही UPI ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है.
  • अब एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखेगा.
  • अब यहां आपके मोबाइल की जरूरत पड़ेगी. फोन में किसी भी यूपीआई सपोर्टेड ऐप को ओपन करें और एटीएम मशीन के क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  • अब जितना कैश निकालना हो उस राशि को सेलेक्ट करें और इंटर प्रेस करें 
  • अब आपको यूपीआई पिन डालना है. पिन डालने के बाद इंटर दबाना है.
  •  अब आपको मशीन से कैश निकलने तक इंतजार करना है.