scorecardresearch

Hurun India Philanthropy List: भारत में किसने दिया सबसे ज्यादा दान? टॉप 10 दानवीरों को जानिए

EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023: देश के सबसे बड़े दानवीरों में HCL के शिव नादर सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 2042 करोड़ रुपए दान किया है. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2023 के मुताबिक 100 करोड़ रुपए दान करने वाले सबसे कम उम्र के अमीर निखिल कामथ हैं. जिन्होंने 37 साल की उम्र में अपने भाई के साथ मिलकर 110 करोड़ रुपए दान किए हैं. इस लिस्ट में 7 महिलाएं भी शामिल हैं.

एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2023 के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा दान देने वालों की लिस्ट में शिव नादर सबसे ऊपर हैं. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2023 के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा दान देने वालों की लिस्ट में शिव नादर सबसे ऊपर हैं.

देश के अमीर दानवीरों की नई लिस्ट सामने आई है. पिछले फाइनेंशियल ईयर में 119 अमीरों ने कुल मिलाकर 8445 करोड़ रुपए दान दिया है, जो पिछले साल के मुकाबले 59 फीसदी ज्यादा है. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2023 के मुताबिक एचसीएल के को-फाउंडर शिव नादर ने सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा दान किया है. अमीर दानवीरों की लिस्ट में अजीज प्रेमजी, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, बजाज फैमिली, नंदन नीलेकणी समेत कई दिग्गज बिजनेसमैन शामिल हैं. 

सबसे बड़े दानवीर हैं शिव नादर-
देश के दानवीरों की लिस्ट में एचसीएल के को-फाउंडर शिव नादर ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है. उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 2042 करोड़ रुपए दान दिया है. इसका मतलब है कि उन्होंने हर दिन 5.6 करोड़ रुपए दान किए. अगर सबसे कम उम्र के दानवीर की बात हो तो जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ का नाम सामने आता है. वो 37 साल के हैं और उन्होंने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर 110 करोड़ रुपए दान दिए हैं.

दानवीरों की लिस्ट में शामिल हैं ये उद्योगपति-
शिव नादर के बाद दानवीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी का नाम है. उन्होंने 1774 करोड़ रुपए दान दिया है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी और फैमिली ने 376 करोड़ रुपए दान दिए हैं. जबिक आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी फैमिली ने 287 करोड़ रुपए परोपकार पर खर्च किया है. परोपकारियों की लिस्ट में गौतम अडानी का भी नाम शामिल है. वो भारत के 5वें सबसे ज्यादा दान देने वाले अमीर हैं. उन्होंने 285 करोड़ रुपए दान किया है. बजाज फैमिली ने 264 करोड़ और वेदांता के अनिल अग्रवाल फैमिली ने 241 करोड़ रुपए दान दिए हैं. इंसफोसिस के नंदन नीलेकणी ने 189 करोड़, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पूनावाला और अदार पुनावाला ने 179 करोड़ रुपए दान किए हैं. दानवीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर रोहिणी नीलेकणी फिलांथ्रोपी के रोहिणी नीलेकणी हैं, जिन्होंने 170 करोड़ रुपए दान किए हैं.

दान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं-
दानवीरों की लिस्ट में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. इस लिस्ट में 7 महिलाएं शामिल हैं. पहले नंबर पर रोहिणी नीलेकणी हैं. इसके बाद थर्मैक्स की अनु आगा एंड फैमिली का नंबर आता है. उन्होंने 23 करोड़ रुपए परोपकार पर खर्च किए हैं. जबकि यूएसवी की लीना तिवारी ने 23 करोड़ रुपए दान दिया है.

सबसे कम उम्र के दानवीर-
जहां तक देश में सबसे कम उम्र के अमीर दानवीर की बात है, तो निखिल कामथ का नाम सामने आता है. 37 साल का ये बिजनेसमैन Zerodha का को-फाउंडर हैं. उन्होंने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर 110 करोड़ रुपए दान दिए हैं. निखिल कामथ ने इस साल अपनी आधी संपत्ति दान करने के लिए द गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर किए थे.

100 करोड़ से ज्यादा दान देने वाले अमीर-
देश के 10 बड़े दानवीरों ने इस साल 5806 करोड़ रुपए दान दिए हैं. जबकि पिछले साल 10 बड़े दानवीरों ने 3034 करोड़ दान दिए थे. अगर पिछले 5 सालों में 100 करोड़ रुपए से अधिक का दान देने वाले लोगों की बात करें तो ये संख्या 2 से बढ़कर 14 हो गई है. जबकि 50 करोड़ रुपए से अधिक दान देने वालों की संख्या 5 से बढ़कर 24 हो गई है.

ये भी पढ़ें: