scorecardresearch

Auto Expo 2023 में पेश होगी हुंडई की Hyundai Ioniq 5 शानदार इलेक्ट्रिक कार, देगी 631 km की ड्राइविंग रेंज

Auto Expo 2023 में हुंडई अपनी शानदार Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी महज 18 मिनट में 10 से 80 फीसद तक चार्ज हो जाएगी. जो करीब 631 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी.

Hyundai Ioniq 5 Electric car Hyundai Ioniq 5 Electric car
हाइलाइट्स
  • वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ की सुविधा मिलेगी

  • व्हीकल-टू-लोड इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ आती है

Hyundai Ioniq 5 को Auto Expo 2023 में शाहरुख खान ने लांन्च किया. इस कार को दुनिया के सामने पेश करने के साथ ही इसकी कीमतों के बारे में भी खुलासा कर दिया गया है. हुंडई की Hyundai Ioniq इलेक्ट्रिक एक्स्यूवी कार की कीमत 44.95 लाख रखी गई है. इस कीमत पर पहले 500 ग्राहक बुक कर सकते हैं. 

18 मिनट में होगी 80 फीसद तर चार्ज
कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को Auto Expo 2023 में पेश करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. इसके फीचर की बात करें तो इसमें 72.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा. इस गाड़ी को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 631 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी. इस गाड़ी की बैटरी को सुपर-फास्ट 350 kW DC चार्जर से सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसद तक चार्ज हो जाएगी. 

वायरलेस फोन चार्जिंग की मिलेगी सुविधा
Hyundai Ioniq 5 V2L (व्हीकल-टू-लोड) इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस तकनीक की मदद से ग्राहक कार के अंदर और बाहर दोनों की तरफ 3.6kW तक की बिजली के उपकरणों को पावर दे सकेंगे. इसके साथ ही इस कार में आपको 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ की सुविधा मिलेगी. 

इतनी हो सकती है कीमत
Hyundai Ioniq 5 के बाहर की तरफ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स और एलईडी टेल लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप भी दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत करीब 44.96ृ5 लाख रुपये है. Hyundai ने अपने इस कार को Auto Expo 2023 में दुनिया के सामने पेश की है. जो बेहतरी फीचर्स के साथ आ रही है. Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एक्स्यूवी कार की वुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी. जिसे एक लाख रुपये के टोकन पर बुक किया जा रहा था. कुछ दिनों में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.