scorecardresearch

ICICI बैंक ने NPCI के साथ मिलकर किया नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च, 2 लाख तक के इंश्योरेंस के साथ मिलेंगे कई फायदे

आईसीआईसीआई बैंक ने नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड के इस्तोमाल से ग्राहकों को 2 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. इतना ही नहीं साथ में कई जगह पेंमेंट करने पर डिस्काउंट मिलेगा.

ICICI CREDIT CARD ICICI CREDIT CARD
हाइलाइट्स
  • BookMyShow पर मूवी टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट 

  • दोनों की इस पार्टनरशिप से होगा ग्राहकों को फायदा

आईसीआईसीआई बैंक ने रुपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इसके लिए बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है. सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक ने खुद इसकी जानकारी दी है. बयान के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक का ये नया कोरल रुपे क्रेडिट कार्ड एक कॉन्टैक्टलेस यानी संपर्क रहित कार्ड है. इसके उपयोग पर आपको खरीदारी और रेस्टॉरेंट में  बिलों पेमेंट के समय, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर लाउंज का उपयोग करने पर, फ्यूल भरवाते हुए भरी डिस्काउंट भी मिलेगा. आप मूवी टिकट और खाने पर डिस्काउंट पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

रुपे कार्ड से आपको विशेष लाभ भी मिलने वाले हैं. जैसे कार्डधारक को दुर्घटना बीमा कवरेज और कई अन्य सर्विसेज. 

आईसीआईसीआई बैंक कोरल रुपे क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे होंगे 

-कार्ड पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट (फ्यूल को छोड़कर)

-यूटिलिटी और इंश्योरेंस केटेगरी पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट

-एक साल में कार्ड पर 2 लाख रुपये खर्च करने पर 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट

-इसके आलावा, उसके बाद कार्ड पर हर बार 1 लाख रुपये खर्च करने पर 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट (प्रति वर्ष अधिकतम 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट के साथ)

-भारत में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज और चुनिंदा रेलवे लाउंज में फ्री एंट्री 

-BookMyShow पर मूवी टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट 

-2 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर

-24×7 कंसीयज सेवाएं

-आईसीआईसीआई बैंक कलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के माध्यम से डाइनिंग ऑफर

-फ्यूल ट्रांजेक्शन और फ्यूल सरचार्ज पर छूट

दोनों की इस पार्टनरशिप से होगा ग्राहकों को फायदा

लॉन्च पर आईसीआईसीआई बैंक के मर्चेंट इकोसिस्टम के हेड सुदीप्त रॉय ने कहा, “हमें खुशी है कि आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एनपीसीआई के साथ पार्टनरशिप की है. जो कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इस पार्टनशिप की वजह से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभों को रुपे के स्पेशल डिस्काउंट से साथ जोड़ा गया है.”

वहीं, एनपीसीआई की सीओओ प्रवीणा राय ने कहा, “रुपे नेटवर्क पर कोरल क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है. हमें विश्वास है कि आईसीआईसीआई बैंक के साथ हमारी इस पार्टनशिप जुड़ाव इस कार्ड के यूजर्स को एक बेहतर अनुभव मिल सकेगा. पिछले कुछ साल में RuPay ने अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से खुद को युवा ब्रांड के रूप में स्थापित किया है. ”