अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं, तो ये आपके लिए एक जरूरी सूचना हो सकती है. राशन कार्ड बेहद ही जरूरी कागजात है, इसकी मदद से आप सरकार की तरफ से फ्री में राशन ले सकते हैं. राशन कार्ड भी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बाकी जरूरी दस्तावेजों की तरह अहम डॉक्यूमेंट हैं. यहां तक की कई जगहों पर इसका इस्तेमाल आईडी प्रूफ (ID Proof) के तौर पर भी होता है.
अगर गुम हो जाए राशन कार्ड
अगर किसी वजह से आपका राशन कार्ड गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब बिना किसी तकलीफ के दोबारा उसे बनवा सकते हैं. अगर आपका राशन कार्ड खो जाता है, तो आप कुछ आसान से टिप्स फॉलो करके आसानी से डुप्लीकेट कार्ड आसानी से बन सकता है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बनवाया जा सकता है.
ऑनलाइन डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने का तरीका
Step 1. सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Step 2. अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.
Step 3. जिसके बाद आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर click करें.
Step 4. आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा, फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भर दें.
Step 5. अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सब्मिट कर दें.
Step 6. इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
ऑफलाइन डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने का तरीका
Step 1. ऑफलाइन डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ऑफिस जाना होगा.
Step 2. इसके लिए आपके पास परिवार के सदस्यों की दो पासपोर्ट साइज फोटो होनी जरूरी है.
Step 3. वहां से डुप्लीकेट राशन कार्ड का फॉर्म लें.
Step 4. फॉर्म भरने के बाद आपको डिपो होल्डर रिपोर्ट, पेनल्टी फीस की दो रसीद के अलावा अपने परिवार के हर मेंबर की फोटो सब्मिट करनी होगी.
Step 5. सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी, और डुप्लीकेट राशन कार्ड मिल जाएगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास राशन कार्ड का नंबर, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ेगी.