scorecardresearch

Confirm Ticket मोबाइल ऐप लॉन्च! अब चुटकियों में कन्फर्म होगा आपका रेल ट‍िकट

कंफर्म टिकट के लिए ये ऐप मास्टर लिस्ट की भी सुविधा देता है. इस लिस्ट में आप उन सभी यात्रियों की जानकारी पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ये सुविधा दी जाती है. IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं

 अब तत्काल टिकट आसानी से कन्फर्म हो सकता है अब तत्काल टिकट आसानी से कन्फर्म हो सकता है
हाइलाइट्स
  • Confirm Ticket ऐप लॉन्च, होगी बुक‍िंग में आसानी

  • अब आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं

Confirm Ticket: भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को अनेकों तरह की सुविधाएं देता है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐसी ही एक सुविधा है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के जरिए आप घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं. अब तत्काल टिकट बुकिंग पर कंफर्म टिकट होने के लिए एक नई सेवा शुरू हुई है. यह सुव‍िधा Confirm Ticket ऐप पर म‍िलेगी. यह ऐप तैयार करने वाली कंपनी IRCTC की प्रीम‍ियम पार्टनर कंपनी है. इस ऐप के जरिए आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं, वो भी कन्फर्म सीट के साथ. 

Confirm Tatkal App का करें इस्तेमाल

IRCTC की एक प्रीम‍ियर पार्टनर कंपनी ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Confirm Ticket नाम से नया ऐप शुरू किया है. इसके जरिए आप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में Today, Tomorrow और Day After के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की डिटेल जानकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. यानी, आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर सीट खोजने की जरूरत नहीं होगी. आप एक साथ उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में मौजूद टिकट की जानकारी ले सकेंगे. इसमें ना तो समय की ज्यादा बर्बादी होगी ना ही टिकट ना मिलने का झंझट. यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

मास्टरलिस्ट बनाता है इसे और भी स्मार्ट 

ये ऐप कंफर्म टिकट के लिए मास्टर लिस्ट की भी सुविधा देता है. इस लिस्ट में आप उन सभी यात्रियों की जानकारी पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी ये सुविधा दी जाती है. IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं.