scorecardresearch

IRCTC Tour Packages: बस इतने रुपए में राजधानी ट्रेन से माता वैष्‍णो देवी मंदिर की यात्रा, खाना-रहना सबकुछ फ्री, इन धार्मिक स्‍थलों के लिए भी IRCTC लेकर आया धांसू टूर पैकेज

Indian Railways: आईआरसीटीसी शानदार कई टूर पैकेज लेकर आया है. इसके तहत आप 23 दिसंबर से यात्रा शुरू कर सकते हैं. आप इस पैकेज के तहत माता वैष्‍णो देवी, शिरडी साईं बाबा मंदिर, गोल्डन टेंपल सहित कई धार्मिक स्थलों का दीदार कर सकते हैं. आइए इन टूर पैकजों के बारे में जानते हैं.

Indian Train (File Photo: PTI) Indian Train (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • आईआरसीटीसी ने 29 टूर पैकेज किए हैं लांच

  • माता वैष्‍णो देवी मंदिर के लिए नई दिल्‍ली से 24 दिसंबर की रात खुलेगी ट्रेन 

यदि आप पर्यटन या धार्मिक स्‍थलों जैसे वैष्‍णो देवी मंदिर, गोल्डन टेंपल आदि को घूमने का प्‍लान बन रहे हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) धासूं टूर पैकेज लेकर आया है.

इस टूर पैकेज के तहत आप बहुत ही कम पैसों में यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही खाना और रहना सबकुछ फ्री है. आप आईआरसीटीसी साइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर अपना मनपसंद डेस्‍टीनेशन बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने 29 टूर पैकेज लांच किए हैं. 

इन धार्मिक और पर्यटन स्‍थलों के लिए टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का टूर पैकेज 23 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है. आप इस पैकेज के तहत माता वैष्‍णो देवी, शिरडी औरंगाबाद मुंबई, शिरडी शनि सिंगनापुर, हैदराबाद-कोच्चि, कोयंबटूर, राजस्‍थान, मुंबई, सिक्किम, अंडमान, उत्तराखंड, त्रिपुरा, जयपुर रणथंबोर, स्‍टैचू ऑफ यूनिटी, नेपाल, थाईलैंड और सिंगापुर की शानदार यात्रा कर सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

सबसे सस्‍ता टूर पैकेज 4555 रुपए का विशाखापट्टम-सिमहाचलम का है. देश में सबसे महंगा टूर पैकेज 47000 रुपए का राजस्थान का है. आठ दिन और नौ रात के इस पैकेज में आप जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे खूबसूरत स्‍थानों का दीदार कर सकते हैं. विदेश के पैकेज में सिंगापुर-थाईलैंड का पैकेज सबसे महंगा है. यह टूर छह रात और सात दिन का होगा. इसके लिए आपको 141000 रुपए भुगतान करने पड़ेंगे. यूपी की राजधानी लखनऊ से सिंगापुर-थाईलैंड टूर पैकेज शुरू होगा.

1. माता वैष्‍णो देवी टूर पैकेज  
आईआरसीटीसी ने माता वैष्‍णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए इकोनॉमी पैकेज लांच किया है. यह पैकेज चार दिन और तीन रात का है. इस टूर पैकेज के तहत राजधानी ट्रेन नई दिल्‍ली से 24 दिसंबर को रात 8.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंचेगी. इस पैकेज में एसी से सफर, फाइव स्‍टार में रुकना और नाश्‍ता-खाना शामिल है.

इस टूर पैकेज के तहत कटरा में फाइव स्‍टार या इसके बराबर होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी. यदि आप 6795 रुपए देते हैं तो एक रूम में तीन लोग रह सकते हैं. एक कमरे में दो लोग रहना चाहते हैं तो 7855 रुपए भुगतान करना होगा. अकेले रूम में ठहरने के लिए 10395 रुपए देने होंगे. यदि आपके साथ 5 से 11 साल की उम्र का बच्‍चा है और आप उसके के लिए बेड चाह रहे हैं तो इसके लिए 6160 रुपए और बेड नहीं चाह रहे हैं तो 5145 रुपए अतिरिक्‍त देने होंगे. 

2. अमृतसर टूर पैकेज
अमृतसर टूर पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी. इस पैकेज के लिए आप 24 दिसंबर तक टिकट बुक कर पाएंगे. यदि इसके बाद आप टिकिट बुक करना चाहते हैं तो आप हर शुक्रवार और शनिवार को अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. यह पैकेज एक रात और दो दिनों का है. इस पैकेज के तहत आप अकेले यात्रा करते हैं तो 13980 रुपए भुगतान करने होंगे. दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8810 रुपए और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7425 रुपए है. यदि आपके साथ बच्चे हैं तो आपको पैकेज फीस 6225 रुपए चुकाने पड़ेंगे. 

3. रवंगला टूर पैकेज
आईआरसीटीसी की और से जारी रवंगला टूर के लिए आप 21 दिसंबर 2024 तक टिकट बुक कर पाएंगे. यह पैकेज 3 रात और 5 दिनों का है. इस टूर की शुरुआत बागडोगरा और कोलकाता से होगी. इस टूर पैकेज के तहत दो लोगों संग यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 14123 रुपए चुकाने होंगे. तीन लोगों के साथ यात्रा पर हर व्यक्ति फीस 13304 रुपए देने होंगे. बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 11 665 रुपए है.

4. कुन्नूर और ऊटी टूर पैकेज
कुन्नूर और ऊटी के लिए आप 24 दिसंबर 2024 टिकट बुक कर पाएंगे. यदि आप इसके बाद टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप हर मंगलवार टिकट बुक कर सकते हैं. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है. आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे. इस टूर पैकेज के तहत दो लोगों के सफर पर प्रति व्यक्ति 14240 रुपए देने होंगे. तीन लोगों संग यात्रा करने पर हर आदमी पैकेज फीस 12600 रुपए है. यदि आप बच्चों संग यात्रा करेंगे तो पैकेज फीस 9100 रुपए चुकाने पड़ेंगे.