scorecardresearch

इन्वेस्टमेंट के ये 6 फॉर्मूले हर किसी को जानना है जरूरी

अगर आपने अब तक निवेश शुरू नहीं किया है तो चिंता की कोई बात नहीं है. पढ़ने और सीखने की तरह निवेश की भी कोई उम्र नहीं होती. यद‍ि आप देर से निवेश करना शुरू करते हैं तो यह सुनिश्चित जरूर कीजिए कि निवेश के लिए ऐसे प्लान का चुनाव करें, जो आपके बर्बाद हुए समय की क्षतिपूर्ति करने में मदद कर सकते हों.

इन्वेस्मेंट  टिप्स इन्वेस्मेंट टिप्स
हाइलाइट्स
  • पढ़ने और सीखने की तरह निवेश की भी कोई उम्र नहीं होती

  • लक्ष्यों को कम से कम जोखिम के साथ पूरा करें

हर कोई अपने भव‍िष्य को सुरक्ष‍ित करने के ल‍िए क‍िसी ना क‍िसी रूप में न‍िवेश (Investment) करता है. अगर आप अपने निवेश का सफर शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी शुरुआत अभी से करें. जाने माने निवेशक वारेन बफेट (Warren Buffett) भी इसी सिद्धांत में यकीन करते हैं और इसी का पालन भी करते हैं.

निवेश का सफर शुरू करने से पहले दो चीजों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. समय और निवेश पर मिलने वाला रिटर्न यानी आरओआई (Return on Investment). जितने ज्यादा से ज्यादा समय के लिए आप निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा रिटर्न आपको मिलेगा. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने लक्ष्यों को कम से कम जोखिम के साथ पूरा करेंगे. आपको उस धनराशि को ध्यान में रखकर योजना बनानी होगी, जो आप निवेश के जर‍िये भविष्य में हासिल करना चाहते हैं. यहां निवेश के गणित के कुछ ऐसे शानदार टिप्स दिए जा रहे हैं, जिससे आपके लिए चीजें काफी साफ और आसान हो जाएंगी.

50-20-30 नियम
यह नियम उतना ही साफ है, जितना इसके नंबर. आपको अपनी रकम को तीन हिस्सों में बांटना होगा. टैक्स के बाद 50 फीसदी सैलरी को घरेलू खर्चों के लिए रखना होगा. 20 फीसदी को थोड़े-थोड़े समय पर पड़ने वाली जरूरतों के लिए रखना होगा और 30 फीसदी का निवेश भविष्य में पड़ने वाली जरूरतों के लिए रखना होगा.

15-15-15 नियम
ये नियम उनके लिए है, जो लंबी अवधि के निवेश में यकीन करते हैं. इसमें 15 हजार रुपए हर महीने ऐसे एसेट में 15 साल तक निवेश करने होते हैं, जो सालाना 15 फीसदी का रिटर्न दे. इक्विटी में किया गया निवेश इसके लिए उपयुक्त है. क्योंकि स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद शेयर बाजार ने हमेशा लंबी अवधि में 15 फीसदी रिटर्न देना सुनिश्चित किया है.

72 का नियम
यह नियम पैसे को दोगुना करने में लगने वाला समय बताता है. संभावित रिटर्न या ब्याज दर से 72 को भाग दें और देखें. एसआईपी (Systematic Investment Plan) में निवेश पर आपको 15% रिटर्न मिलता है, तो इसे डबल करने में लगने वाले समय को निकालने के लिए 72 को 15 से भाग दे सकते हैं, जो 4.8 साल के बराबर होगा.

114 का नियम
यह नियम रकम तिगुना करने में लगने वाले समय का हिसाब देता है. 114 को आप संभावित ब्याज दर से भाग देकर ये समय निकाल सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर निवेश से आपको सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 114 को 15 से भाग दीजिए, जो 7.6 साल के बराबर है.

144 का नियम
यह आपके निवेश को एक नए स्तर पर ले जाता है. यह रूल हमें रकम को चौगुना करने के समय के बारे में बताता है. 144 को संभावित आरओआई से भाग दीजिए. इसी उदाहरण से आप 144 को 15 से भाग दें. इससे आपको 9.6 वर्ष मिलेंगे. जी हां, आपके पैसे को चार गुणा करने में 9.6 साल का समय लगेगा.

100 माइनस उम्र
यह संपत्ति का आवंटन करने के संबंध में हैं. 100 में से अपनी उम्र को घटा दीजिए. जो नंबर आपको मिलेगा, वह प्रतिशत होगा, जिसका आपको शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए. यह नियम इस पर आधारित है कि जितनी कम आपकी उम्र होगी, आपके जोखिम लेने की क्षमता उतनी ज्यादा होगी. इस अवधि में आपको जो घाटा होगा, आप उसकी भरपाई भी कर पाएंगे.