IPL का क्रेज लोगों में उसकी शुरुआत के साथ बढ़ता ही चला गया. और इसी के साथ आईपीएल की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ती गई. हाल ही में ब्रांड वैल्यूएशन करने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है. जिसके साथ ही आईपीएल की ब्रांड वैल्यू इस साल 12 बिलियन डॉलर हो चुकी है.
जबकि 2023 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 10.7 बिलियन डॉलर के करीब थी. वहीं आईपीएल की 2009 की वैल्यूएशन की बात करें तो, यह केवल 2 बिलियन डॉलर थी. यानि जो ब्रांड वैल्यू 2009 में केवल 2 बिलियन डॉलर वह आज 12 बिलियन डॉलर है. यानि 10 बिलियन डॉलर का इजाफा. इससे साफ पता लगता है कि आईपीएल की सफलता कितनी ज्यादा रही है.
100 मिलियन ब्रांड वैल्यू क्लब वाली टीमें
ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट कुछ टीमों को लेकर भी कई खुलासे करती है. रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल की चार टीमों की ब्रांड वैल्यू पहली बार 100 मिलियन डॉलर के पार पहुंची है. इनमें जो टीमें शामिल हैं उनका नाम है, चेन्नई सुपर किंग्स , मुबंई इंडियंस, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स.
CSK ने 52 फीसदी इजाफा कर ब्रांड वैल्यू 122 मिलियन डॉलर की है, तो वहीं Mumbai Indians ने 36 फीसदी के साथ 119 मिलियन डॉलर, RCB ने 67 फीसदी के साथ 117 मिलियन डॉलर और KKR ने 38 फीसदी के साथ 109 मिलियन डॉलर. लेकिन इस सबके बीच सबसे ज्यादा इजाफा सनराइजर्स हैदराबाद में दर्ज किया गया है. 76 फीसदी का, हालांकि वह 100 मिलियन डॉलर ब्रांड की लीग से बाहर है.
रैंक | टीम | ब्रांड वैल्यू | ग्रोथ (%) |
1. | चेन्नई सुपर किंग्स | $122 मिलियन | 52 |
2. | मुंबई इंडियंस | $119 मिलियन | 36 |
3. | रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु | $117 मिलियन | 67 |
4. | कोलकाता नाइट राइडर्स | $109 मिलियन | 38 |
5. | सनराइजर्स हैदराबाद | $85 मिलियन | 76 |
6. | राजस्थान रॉयल्स | $81 मिलियन | 30 |
7. | दिल्ली कैपिटल्स | $80 मिलियन | 24 |
8. | गुजरात टाइटंस | $69 मिलियन | 5 |
9. | पंजाब किंग्स | $68 मिलियन | 49 |
10. | लखनऊ सुपर जाइंट्स | $62 मिलियन | 29 |
क्या होती है ब्रांड वैल्यू?
ब्रांड वैल्यू को समझा जाए तो यह किसी लीग के पूरे इकोसिस्टम की वैल्यू होती है. यानि उस लीग से जुड़ी हुई हर एक चीज की कीमत. किसी लीग की ब्रांड वैल्यू कई चीज़ों पर निर्धारित होती है. जैसे कि उसके ब्रॉड्कास्टिंग राइट्स, रेवेन्यू, खेल देखने आने वाले दर्शक, लीग के स्पॉन्सर, टीवी और ऑनलाइन लीग देखने वाले दर्शक, खिलाड़ियों की कीमत के साथ-साथ टीम की कीमत, इसके अलावा विज्ञापनों की कीमत.
IPL की 2024 में ब्रांड वैल्यू 12 मिलियन डॉलर आंकी गई है. यानि अगर किसी को IPL 2024 का मालिक बनना है तो उसे BCCI को 12 मिलियन डॉलर देने होंगे.