scorecardresearch

ITR Filing 2024: आईटीआर फाइल के लिए चाहिए बैंक का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, जानें डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आइए जानते हैं एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे टॉप बैंकों से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट  कैसे डाउनलोड करें.

ITR Filing ITR Filing
हाइलाइट्स
  • टैक्स का मौसम आ गया है.

  • आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई.

टैक्स भरने का मौसम आ गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2024 है. रिटर्न फाइल करने में केवल डेढ़ महीने का वक्त बचा है. ऐसे में हर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट इकट्ठा करन शुरू कर दिया होगा.

डॉक्यूमेंट्स के अलावा ये भी जरूरी है कि आप अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए सही फॉर्म का चुनाव करें. क्योंकि ऐसा न करने से इनकम टैक्स इसे डिफेक्टिव मान सकता है. ज्यादातर सैलरीड लोग फॉर्म ITR-1 चुनते हैं.

अगर आपने एफडी किया है तो आपको मिलने वाले इंटरेस्ट का हिसाब रखना जरूरी है. अपनी इंवेस्टमेंट और इनकम को जानने से आपको अपने वित्तीय उद्देश्यों की अधिक प्रभावी ढंग से योजना बनाने में मदद मिलती है. इसके लिए हर बैंक एक इंटरेस्ट सर्टिफिकेट जारी करती है. कई बार होम लोन पर दिए इंटरेस्ट को दिखाने के लिए भी इंटरेस्ट सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है.

सम्बंधित ख़बरें

आइए जानते हैं एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे टॉप बैंकों से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट  कैसे डाउनलोड करें.

SBI से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.sbi. पर जाएं.

  • पर्सनल बैंकिंग सेक्शन में जाकर लॉग इन करें.

  • माय सर्टिफिकेट टैब पर क्लिक करें.

  • इंटरेस्ट सर्टिफिकेट सेलेक्ट कर डाउनलोड कर लें.

HDFC से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

  • नेटबैंकिंग में लॉग इन करें.

  • बाएं टॉप पर रिक्वेस्ट ऑप्शन पर जाकर टीडीएस इंक्वायरी सलेक्ट करें.

  • वित्तीय वर्ष और तिमाही का चयन करें जिसका सर्टिफिकेट आपको चाहिए.

  • कंटीन्यू पर क्लिक करें और कंफर्म करें.


ICICI बैंक से कैसे डाउनलोड करें

  • ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.icicibank.com पर जाएं.

  • लॉगइन करने के बाद टैक्स सेंटर पर जाएं.

  • एक नया वेब पेज आपको दिखने लगेगा.

  • इंटरेस्ट सर्टिफिकेट पर जाकर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • ड्रॉप-डाउन मेनू से वो अकाउंट नंबर चुनें जिसके लिए इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है.

  • ड्रॉप-डाउन मेनू से इंटरेस्ट पीरियड का चयन करें या इसे दर्ज करके 'पीडीएफ डाउनलोड करें' पर क्लिक करें.

केनरा बैंक से सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें 

  • केनरा बैंक नेट बैंकिंग में लॉग इन करें डिपॉजिट पर क्लिक करें.

  • डिपॉजिट पर जाकर इंटरेस्ट सर्टिफिकेट पर क्लिक करें.

  • वित्तीय वर्ष चुनें.

  • सर्टिफिकेट जेनरेट करें पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें.