scorecardresearch

Jio, Airtel या Vodafone-Idea… किसका प्लान है सबसे सस्ता? एंट्री लेवल से लेकर मिड रेंज और सालाना प्लान की कीमत जानें 

जियो ने अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में 22% तक टैरिफ बढ़ाया है. वहीं एयरटेल ने अपने टैरिफ में लगभग 15% की बढ़ोतरी की है. वोडाफोन भी इसमें पीछे नहीं है. बता दें, तीनों ही कंपनी एंट्री लेवल प्लान से लेकर मिड रेंज प्लान और सालाना प्लान ऑफर करती हैं. ऐसे में आपके लिए कौन-सा सबसे सस्ता है ये जानते हैं.

Cheapest Recharge Plan (Representative Image/Getty Images) Cheapest Recharge Plan (Representative Image/Getty Images)
हाइलाइट्स
  • लोगों की जेब पर पड़ेगा असर

  • तीनों कंपनी ने बढ़ाई अपनी प्लान्स की कीमत

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बदलाव किया है. जियो और एयरटेल के नए रेट 3 जुलाई और वोडाफोन आइडिया के नए रेट 4 जुलाई से लागू होंगे. रिलायंस जियो ने अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में 22% तक टैरिफ बढ़ाया है. वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल ने अपने टैरिफ में लगभग 15% की बढ़ोतरी की है. इनके नक्शेकदम पर चलते हुए, वोडाफोन आइडिया (वीआई) के रेट 4 जुलाई से प्रभावी होंगे. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर आपकी जेब के लिए सबसे सस्ता प्लान कौन सा है. 

तीनों के प्लान में कौन सा है सस्ता? 

बता दें, तीनों ही कंपनी एंट्री लेवल प्लान से लेकर मिड रेंज प्लान और सालाना प्लान ऑफर करती हैं. ऐसे में आपके लिए कौन-सा सबसे सस्ता है ये जानते हैं- 

सम्बंधित ख़बरें

199 वाला एंट्री लेवल प्लान

Jio के एंट्री-लेवल प्लान में अब 189 रुपये की कीमत पर 2 जीबी डेटा और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलने वाली है. वहीं एयरटेल का यही प्लान, जो पहले 179 रुपये था, अब 199 रुपये का कर दिया गया है. इसमें हर दिन अलग से 100 SMS के साथ जियो जितना ही डेटा  मिलेगा. वोडाफोन-आईडिया की बात करें तो 199 रुपये प्लान को पहले पहले 179 रुपये का था, इसमें अब 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. 

249 वाला मिड रेंज प्लान 

जियो के मिड-रेंज प्लान की कीमत अब 249 रुपये है, जिसमें 28 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते हैं. एयरटेल ने 265 रुपये के अपने प्लान की कीमत बढ़कर 299 रुपये कर दी है. वोडाफोन का यही प्लान पहले 269 रुपये का था, लेकिन अब ये 299 रुपये कर दिया गया है. इसमें 28 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है.

400 तक की रेंज वाले प्लान 

अगर आप मासिक प्लान में ज्यादा डेटा चाहते हैं तो आपको तीनों में ऑप्शन मिल सकता है. जियो का प्लान अब 349 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर करता है. एयरटेल का नया प्लान, जो पहले 359 रुपये का था, अब 409 रुपये का हो गया है, जो डेटा यूजर को हर दिन 2.5 जीबी डेटा देता है. वहीं वोडाफोन का 349 रुपये प्लान पहले 299 रुपये का था. इसमें हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. साथ ही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक आप अनलिमिटेड डेटा उपयोग कर सकते हैं. 

सालाना प्लान वाला कौन सा है बेहतर?  

जियो के सालाना प्लान की कीमत अब 1899 रुपये है, जिसमें 336 दिनों के लिए 24 जीबी डेटा मिलता है. एयरटेल का यही प्लान, पहले 1799 रुपये का था, अब 1999 रुपये का है. वहीं वोडाफोन की बात करें, तो 1999 रुपये वाले प्लान में जो पहले 1799 रुपये का था, 365 दिनों में 24GB डेटा मिलता है. इसके साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी मिलते हैं.