scorecardresearch

Nykaa में न‍िवेश कर कैटरीना ने कमाए 20 करोड़, आल‍िया भट्ट को भी हुआ करोड़ों का फायदा

कैटरीना कैफ ने पिछले साल Nykaa के साथ मिलकर अपना मेकअप ब्रांड 'Kay Beauty' लॉन्च किया था. वहीं आलिया ने कंपनी में  निवेश सेकंडरी ट्रांजैक्शन के जरिए किया था.  

आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ (फाइल फोटो) आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • फाल्गुनी नायर पहली सेल्फ-मेड महिला भारतीय अरबपति बनी

  • कई बॉलीवुड स्टार नायका के प्रोडक्ट को एंडोर्स करते हैं.

ब्यूटी और फैशन रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) इस समय चर्चा में बनी हुई है. बुधवार को ब्यूटी स्टार्ट अप नायका की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही इसकी संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. ना सिर्फ फाल्गुनी नायर  बल्कि उनकी कंपनी नायका ने कई निवेशकों को भी मालामाल कर दिया. नायका की मालिक और सीईओ, फाल्गुनी नायर जहां पहली सेल्फ-मेड महिला भारतीय अरबपति बनी हैं. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने भी काफी मुनाफा कमाया है क्योंकि दोनों ने कुछ साल पहले ब्रांड में निवेश किया था. दोनों ही अभिनेत्रियों ने पहले की तुलना में 10 गुना अधिक कमाया है. 

10 साल से भी कम समय में Nykaa ने सौंदर्य प्रसाधन, फैशन और सौंदर्य के क्षेत्र में अपना स्थान बना लिया है. कई बॉलीवुड स्टार नायका के प्रोडक्ट को एंडोर्स करते हैं और उन्होंने इनमें निवेश भी किया है. कंपनी के शेयर 1,125 रुपये के (IPO) मूल्य से 96 प्रतिशत बढ़कर 2,207 रुपये पर बंद हुए. नायका के IPO की बुधवार को लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग के बाद नायका के शेयरों ने करीब 90 फीसदी की तेजी दर्ज की. जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती इसे IPO कहते हैं. 

कैटरीना कैफ ने 2.02 करोड़ रुपये का निवेश Nykaa में किया

YourStory के मुताबिक, कैटरीना कैफ ने 2018 में 2.02 करोड़ रुपये का निवेश Nykaa में किया था. वहीं आलिया भट्ट ने 2020 में नायका, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स की मूल कंपनी में 4.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था. बुधवार को नायका के शेयरों में बढ़ोतरी के बाद, कैटरीना की क्लोजिंग वर्थ 22 करोड़ रुपये रही, वहीं आलिया को 54 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. कैटरीना कैफ ने पिछले साल Nykaa के साथ मिलकर अपना मेकअप ब्रांड 'Kay Beauty' लॉन्च किया था. वहीं आलिया ने कंपनी में  निवेश सेकंडरी ट्रांजैक्शन के जरिए किया था.  

ये भी पढ़ें:

आदित्य चोपड़ा का बड़ा कदम, ला रहे हैं 500 करोड़ का अपना OTT प्लेटफॉर्म

Kaun Banega Crorepati 13: क्या आप 7 करोड़ के उस सवाल का जवाब दे सकते हैं जो गीता सिंह गौर नहीं दे पाईं?