इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में न करें जल्दबाजी, इन बातों का रखें ध्यान
इनकम टैक्स फाइल करने में अब सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दें लेकिन इसमें जल्दबाजी न करें. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है.
इनकम टैक्स रिटर्न - नई दिल्ली,
- 29 नवंबर 2021,
- (Updated 29 नवंबर 2021, 10:56 PM IST)
हाइलाइट्स
31 दिसंबर है आयकर रिटर्न भरने की आखरी तारीख
जरूरत पड़ने पर कंसल्टेंट की मदद जरूर लें
अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. 31 दिसंबर आयकर फाइल करने की आखिरी तारीख है. इनमक टैक्स फाइल करने में अब करीब एक महीने का ही वक्त बचा है. तो ऐसे में जल्द से जल्द इनकम टैक्स फाइल कर लीजिए. लेकिन, इसमें जल्दबाजी न करें और कई बातों का ध्यान रखें.
आईटी रिटर्न करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान-
- इनकम टैक्स रिटर्न की एक फाइल बना लें
- एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच जो भी आय के श्रोत हैं उसकी एक हार्ड कॉपी तैयार करें
- आपके जितने भी बैंक अकाउंट हैं उसकी कॉपी तैयार करें
- ऐसे निवेश जो बैंक, पोस्ट ऑफिस या अन्य वित्तीय संस्थानों में है वहां जाकर इंट्रेस्ट अप्रूवल सर्टिफिकेट अवश्य प्राप्त कर लें
- अगर आपने हाउसिंग, गाड़ी, शिक्षा या किसी भी तरह का लोन लिया है इससे संबंधित दस्तावेज तैयार कर लें
- लोन में कितना वापस किया है और अभी कितना लोन बचा है, यह दस्तावेज महत्पूर्ण है
- बच्चों के स्कूल की फीस की रसीद की हार्ड कॉपी तैयार रखें
- मेडिकल खर्च और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम की जानकारी भी फाइल में रखें
- इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें
- विभिन्न आय के श्रोतों का पूरा दस्तावेज जमा करें
- कोई दिक्कत हो तो कंसल्टेंट की मदद जरूर लें
- कोई ऐसी इनकम हुई है जिसमें टैक्स नहीं लगता है, उसकी भी जानकारी दें
- रिटर्न अपलोड करने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें और आयकर की फाइल में रख लें