अगर आप कारों के शौकीन हैं और कार खरीदना चाहते हैं तो फरवरी का महीना आपके लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है. इस महीने कई कारें लॉन्च होने वाली है. तो चलिए आपको साल 2023 के दूसरे महीने में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताते हैं.
हुंडई वरना (Hyundai Verna)-
साल 2023 के फरवरी महीने में नई हुंडई वरना सेडान की भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है. ये मौजूद वरना की फेसलिफ्ट वर्जन होगी. इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख तक हो सकती है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर और पावरफुल पावरट्रेन दिया जा सकता है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)-
फरवरी में मारुति सुजुकी नई गाड़ी लॉन्च करेगी. कंपनी की नई कूपे एसयूवी फ्रोंक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी. इस गाड़ी को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें 1.0 लीटर का बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसे 5 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए हो सकती है.
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट (Tata Harrier facelift)-
टाटा मोटर्स अपनी टाटा हैरियर को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है. इसकी कीमत 25 लाख से शुरू होकर 23 लाख तक हो सकती है. इसमें लंबा बोनट, चौड़ा एयर डैम और नई एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स हो सकता है. इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1956cc के 2.0 लीटर का करयोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा.
टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift)-
टाटा मोटर्स फरवरी महीने में टाटा सफारी फेसलिफ्ट को मार्केट में उतार सकती है. इसकी कीमत 15.85 लाख से लेकर 24.56 लाख तक हो सकती है. फिलहाल कार की टेस्टिंग हो रही है. इसें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा. इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और 360 डिग्री व्यू कैमरा को शामिल किया जा सकता है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन (Maruti Suzuki Grand Vitara Black Edition)-
मारुति सुजुकी फरवरी महीने में ग्रैंड विटारा को ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने वाली है. इस गाड़ी में सभी फीचर्स मौजूद मॉडल वाले ही हैं. इसमें हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 10.45 लाख से लेकर 19.49 लाख रुपए तक हो सकती है.
मारुति सुजुकी इग्निस ड्यूल जेट (Maruti Suzuki Ignis Dual jet)-
मारुति सुजुकी अपनी इग्निस ड्यूल जेट को फरवरी महीने में लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत 5.50 लाख रुपए से लेकर 7.80 लाख रुपए तक हो सकती है. इस कार में मारुति सुकुजी इग्निस जैसे ही फीचर्स हैं. ये कार 4 अलग-अलग रंगों में होगी. इसमें पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एयर कंडीशनर, एयरबैग है.
टाटा पंच टर्बो (Tata Punch Turbo)-
टाटा पंच की भारी ब्रिकी के बाद फरवरी में कंपनी टाटा पंच टर्बो लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत 5.49 लाख रुपए से लेकर 9.39 लाख रुपए तक हो सकती है. टाटा पंच टर्बो रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर में मिलेगी.
ये भी पढ़ें: