scorecardresearch

जानिए इलेक्ट्रिक स्कूटर या पेट्रोल वाले स्कूटर में कौन-सा पड़ता है सस्ता, किसमें है आपको ज्यादा फायदा

Electric Scooter vs Petrol Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की लागत काफी अधिक हो सकती है, लेकिन आप जितना इनका इस्तेमाल करेंगे यह उतना ही साल दर दर साल आपको दूसरे पेट्रोल वाले स्कूटरों की तुलना में सस्ते पड़ेंगे. इसलिए, अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ज्यादा ट्रेवल करते हैं, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनना अधिक समझदारी भरा हो सकता है.

Electric scooter vs Petrol scooter Electric scooter vs Petrol scooter
हाइलाइट्स
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की लागत काफी अधिक हो सकती है

  • देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लेकर काफी क्रेज बढ़ा है

पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) को लेकर काफी क्रेज बढ़ा है. यहां तक की केंद्र सरकार भी शुरू से इसके इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि सभी चाहते हैं कि पेट्रोल और डीज़ल पर उनकी निर्भरता कम हो और ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक और स्विच करें. देश में अभी एथर, ओला इलेक्ट्रिक के एस 1 प्रो और सिंपल एनर्जी जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं. 

लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2021 में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में 132 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें 2022 और भी बेहतर होने का वादा किया गया है.

तो चलिए समझते हैं कि आखिर भारत में पेट्रोल स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने और चलाने में कितना खर्च आता है

यहां भारत के अलग-अलग राज्यों में इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X की तुलना होंडा एक्टिवा 6G और टीवीएस जुपिटर 125 खरीदने की लागत दी गई है-

राज्य  Ather 450X Honda Activa  6G TVS Jupitor 125
गुजरात  ₹1,26,926 ₹71,983 ₹73,325
कर्नाटक  ₹1,44,500 ₹72,473 ₹77,025
महाराष्ट्र  ₹1,22,741 ₹72,223 ₹76,125
दिल्ली  ₹1,32,426 ₹70,599 ₹74,425
तमिलनाडु  ₹1,46,296 ₹73,815 ₹78,625
तेलंगाना  ₹1,46,296 ₹72,236 ₹74,225
पश्चिम बंगाल  ₹1,46,296 ₹72,924 ₹76,925

जहां तक ​​चलाने और उसे मेंटेन करने की बात है तो दोनों, इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर की अपनी-अपनी चुनौतियां हैं. जब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात आती है, तो उसे चार्ज करना और रेंज की चिंता के कारण अक्सर चिंता में पड़ जाते हैं कि खरीदें या नहीं. हालांकि, कंपनियों ने स्कूटर के साथ चार्जर उपलब्ध कराकर और बड़े शहरों में चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करके इसे एक हद तक सुलझाने की कोशिश की है.

स्कूटर चलाना और रखरखाव करना- इलेक्ट्रिक या पेट्रोल?

जब पेट्रोल स्कूटर की बात आती है, तो फ्यूल की कीमत सबसे बड़ा मुद्दा है. उदाहरण के लिए, 1 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ₹83.71 थी. एक साल बाद, यह 14% बढ़कर ₹95.41 हो गई. 

इसके अलावा, पेट्रोल स्कूटर के मालिक होने में रखरखाव लागत का एक और बड़ा योगदान है. पहले दो साल के लिए, होंडा एक्टिवा  की सर्विस और मैनटैनिंग में औसतन ₹4,822 का खर्च आता है, लेकिन ये लागत उपयोग और एक्टिवा के खरीदने के समय के साथ काफी हद तक बढ़ सकती है.
इसकी तुलना में, इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X को मेंटेन रखने पर हर साल कुल ₹2,400 का खर्च आता है.

प्रति किलोमीटर लागत - कौन सा बेहतर है, इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटर?

कई रिपोर्टों के अनुसार, एथर 450X की रेंज 85 किलोमीटर (KM) प्रति चार्ज है, जबकि Activa और Jupiter की रेंज 45-48KM प्रति लीटर है.

यूसेज  Ather 450X Honda Activa 6G TVS Jupiter 125
10,000 KM ₹13.72 ₹10.89 ₹10.89
20,000 KM ₹6.98 ₹6.51 ₹6.51
30,000 KM ₹4.73 ₹5.04 ₹5.04

इसका मतलब है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की लागत काफी अधिक हो सकती है, लेकिन आप जितना इसका इस्तेमाल करेंगे यह उतना साल दर दर साल आपको दूसरे पेट्रोल वाले स्कूटरों की तुलना में सस्ते पड़ेंगे  इसलिए, अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ज्यादा ट्रेवल  करते हैं, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनना अधिक समझदारी भरा हो सकता है. वहीं अगर आप हर  दिन ट्रेवल नहीं करते हैं और आप पहले ही ज्यादा पैसे  खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो पेट्रोल स्कूटर आपके लिए अच्छी चॉइस है. क्या है ज्यादा बेहतर?