LIC लोगों के लिए समय-समय पर शानदार प्लान लॉन्च करता है. सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए एलआईसी योजनाएं तैयार करता है. लोगों को एलआईसी की पॉलिसी पर पूरा विश्वास है और यही वजह है कि एलआईसी की ज्यादातर पॉलिसी में लोग इन्वेस्ट करते हैं क्योंकि इसमें इन्वेस्ट करने पर कम रिस्क रहता है. अगर इस वक्त आप कहीं इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है. इस बार एलआईसी ने महिला ग्राहकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष नीति तैयार की है.
मिलेगा 4 लाख रुपए तक का रिटर्न!
एलआईसी की इस स्कीम को आंकड़ों के जरिये समझते हैं. अगर आप 30 साल की हैं और हर दिन इस स्कीम में 29 रुपए इन्वेस्ट करती हैं तो एक साल में आपने कुल 10,959 रुपए इन्वेस्ट किया. आपको इसी तरह अगले साल 10,723 रुपए इन्वेस्ट करना है. आप यह प्रीमियम महीने, तीन महीने, अर्धवार्षिक या सालाना आधार पर भर सकते हैं. कुल 20 सालों में आपको 2,14,696 रुपए जमा करने हैं. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद आपको 3,97,000 रुपए मिलेंगे.
न्यूनतम 75 हजार और अधिकतम 3 लाख रुपए कर सकते हैं इन्वेस्ट
एलआईसी आधार शिला स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम 75 हजार और अधिकतम 3 लाख रुपए इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस स्कीम में न्यूनतम मैच्योरिटी टाइम 10 साल का है और अधिकतम मैच्योरिटी टाइम 20 साल का है. मैच्योरिटी पूरी होने तक इस स्कीम की अधिकतम उम्र सीमा 70 साल है.
हर दिन करना है सिर्फ 29 रुपए का इन्वेस्ट
इस प्लान में अगर समझदारी से इन्वेस्ट किया जाए तो आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. हर दिन सिर्फ 29 रुपये की बचत करके आप 4 लाख रुपये तक बचा सकते हैं. यह एलआईसी पॉलिसी महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. एलआईसी की इस योजना में 8 से 55 साल की उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं.