पिछले काफी समय से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी चल रही हैं. इसके लिए भारत सरकार नें 13 फरवरी को ही ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) दाखिल कर दिया था. यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है.
LIC के IPO आने की घोषणा के बाद से ही लोग इसका इंतजार कर रहे हैं. और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि सोमवार को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग के बाद जानकारी दी गई है कि LIC का IPO 4 मई 2020 को आएगा. जिसमें कोई भी निवेश कर सकता है.
कैसे करें IPO में निवेश
अब सवाल है कि कोई व्यक्ति IPO में कैसे निवेश कर सकता है. अगर आप शेयर मार्किट में इंवेस्ट करते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि इसमें भी आप LIC के शेयर्स के लिए ही इंवेस्ट करेंगे. हालांकि, पहली बार यह करने वालों के लिए भी प्रक्रिया आसान है.
सबसे पहले आपको अपना डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा. इसके लिए आप ऑनलाइन ब्रोकरेज जैसे एचडीएफसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई डायरेक्ट और एक्सिस डायरेक्ट आदि में अकाउंट खोल सकते हैं.
इसके बाद आप अपने हिसाब से जिस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं उसमें आवेदन करें. इंवेस्टमेंट के लिए आपके डीमैट अकाउंट से लिंक्ड बैंक अकाउंट में पर्याप्त धनराशि होनी चाहिए. जब आपको शेयर मिल जाएंगे तब आपके अकाउंट से पैसे कटेंगे.
हालांकि, IPO में आप अपनी मनमर्जी से शेयर नहीं खरीद सकते हैं. क्योंकि कंपनी का IPO आने से पहले 3 से 5 दिन तक का एक समय निश्चित किया जाता है. इसी अवधि में कंपनी का IPO ओपन रहता है. यहां आपको कंपनी के तय किए लॉट में शेयर खरीदने होंगे. ये लॉट शेयर की कीमत के हिसाब से होता है.
इन बातों को रखें ख्याल
यह बात सब जानते हैं कि भारत सरकार LIC कंपनी में अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. कंपनी के कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स को खास कोटा दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप पॉलिसीहोल्डर हैं और IPO में निवेश करना चाहते हैं तो आपकी पॉलिसी आपके पैन कार्ड से लिंक होनी चाहिए.