भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बुधवार को भारत में अब तक के सबसे बड़े आईपीओ की घोषणा की है. आईपीओ को मई में बाजार में उतारा जाएगा. आईपीओ आम जनता के लिए 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा. इसमें पॉलिसीधारकों को विशेष छूट मिलेगी. ये घोषणा बोर्ड की बैठक के बाद की गई.
क्या होगा प्राइस बैंड?
इस दौरान प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज पर बात की गई. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम का प्राइस बैंड रुपये 902-949 होगा. इसके तहत पॉलिसीधारकों को 60 रुपये और खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 45 रुपये की छूट होगी. इस आईपीओ में एक लॉट में 15 शेयर होंगे यानी कि अगर आप इस आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं तो आपको उसके 15 शेयर खरीदने होंगे. कर्मचारी आरक्षण का हिस्सा ऑफर के बाद इक्विटी शेयर पूंजी का 5 प्रतिशत होगा और पॉलिसीधारक आरक्षण हिस्सा प्रस्ताव आकार का 10 प्रतिशत होगा. सरकार का लक्ष्य है कि वो ऑफर सेल के तहत 21,008 करोड़ रुपये जुटा ले. कोई भी इंटवेस्टर अधिकतम 14 और कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है.
पहले भी बनाई थी हिस्सेदारी बेचने की योजना
रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. सरकार ने फरवरी में एलआईसी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी और SEBI के पास दस्तावेज जमा कराए थे. अपने छोटे साइज के बावजूद ये भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.
IPO के बाद आएगा LIC 3.0
एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि जब देश ने बीमा बेचना शुरू किया था तब वो LIC 1.0 था. जब देश में बीमा मार्केट खुला तो एलआईसी ने खुद को बदला और मार्केट का कॉमपटिशन स्वीकार किया. उस समय LIC 2.0 था. अब आईपीओ आने के बाद LIC 3.0 आएगा.