
LIC New Scheme: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) एक धांसू पॉलिसी लेकर आई है. इसे एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान (LIC Smart Pension Plan) नाम दिया गया है. इस योजना की खासियत यह है कि इसमें एक बार प्रीमियम भरने के बाद आपको पूरे जीवन पेंशन मिलेगी. आइए इस एलआईसी की नई योजना के बारे में जानते हैं.
बुढ़ापे का सहारा बन सकती है यह योजना
वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू और एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने स्मार्ट पेंशन प्लान को लॉन्च किया. यह एक सिंगल प्रीमियम (Single Premium) वाली योजना है. इसके तहत सिंगल या ज्वाइंट पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है.
स्मार्ट पेंशन प्लान में तत्काल पेंशन (Immediate Annuity) का विकल्प भी मौजूद है. फाइनेंशियल सिक्योरिटी (Financial Security) के तहत यह योजना आपको रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा देती है. इसका मतलब है कि यह योजना आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है.
कौन उठा सकता है लाभ
एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होन चाहिए. अधिकतम आयु 65 से 100 वर्ष के बीच है. यह चुने गए एन्युटी विकल्प पर निर्भर करता है.
इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर्स मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन लेने का विकल्प चुन सकते हैं. पॉलिसीहोल्डर्स के बाद नॉमिनी को इस योजना का लाभ दिया जाता है. यह पॉलिसी कुछ शर्तों के तहत आंशिक या पूर्ण निकासी विकल्प प्रदान करती है. यह जरूरत पड़ने पर पॉलिसीधारकों को वित्तीय लचीलापन प्रदान करती है.
कहां से खरीद सकते हैं योजना
एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान को कई माध्यमों से खरीदा जा सकता है. इसे आप सीधे LIC की वेबसाइट www.licindia.in से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आप ऑफलाइन एलआईसी एजेंट, POSP-Life Insurance और कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी खरीद सकते हैं.
कितना भरना होगा प्रीमियम
एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान में एक बार निवेश करने पर आपको पूरे जीवन पेंशन मिलती रहेगी. पेंशन पाने के लिए एक बार में पूरा प्रीमियम भरना होगा. इसमें कम से कम एक लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं.
अधिकतम की कोई लिमिट नहीं दी गई है. एलआईसी की इस पेंशन योजना के तहत सिंगल और ज्वाइंट में अकाउंट खोल सकते हैं. पति-पत्नी ज्वाइंट में अकाउंट खोल सकते हैं और इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं.
...तो नॉमिनी को मिलेगा पेंशन का पैसा
इस योजना के तहत पॉलिसीधारक जारी होने की तारीख से तीन महीने बाद या फ्री-लुक अवधि के बाद, जो भी बाद में हो, ऋण प्राप्त कर सकते हैं. यदि पॉलिसी होल्डर्स की मौत हो जाती है तो पेंशन का पैसा नॉमिनी को दिया जाएगा. यदि आप पहले से ही LIC पॉलिसीधारक हैं या किसी दिवंगत पॉलिसीधारक के नॉमिनी हैं तो आपको बेहतर एन्यूटी रेट का लाभ मिलेगा.