scorecardresearch

Commercial Gas Cylinder: सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए किस शहर में क्या है रेट

LPG Price: जुलाई महीने के पहले दिन उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है. लेकिन ये राहत सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर पर दी गई है. घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता
हाइलाइट्स
  • कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता

  • दिल्ली में इंडेन का गैस सिलेंडर 198 रुपए सस्ता

जुलाई का महीना राहत लेकर आया है. एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं. दिल्ली में इंडेन का गैस सिलेंडर 198 रुपए सस्ता हो गया है. मुंबई में 190.50 रुपए, कोलकाता में 182 रुपए और चेन्नई में 187 रुपए की कटौती की गई है. कीमतों में कटौती 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए हुई है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है.

दिल्ली में सिलेंडर सस्ता-
दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2021 रुपए हो गई है. इससे पहले जून 2022 में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपए थी. जिसमें 198 रुपए की कटौती कर दीगई है.

मई में घरेलू सिलेंडर हुआ था महंगा-
घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में एक साल पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए थी. लेकिन एक साल के दौरान कीमत 1003 रुपए हो गई है. मई में गैस सिलेंडर दो बार महंगे हुए. 7 मई को 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई. जबकि 19 मई 2022 को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. 

कब कितनी थी सिलेंडर की कीमत-
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चलिए आपको बताते हैं घरेलू गैस सिलेंडर कब कितने का था.
1 जुलाई 2022    2021
1 जून 2022     2219
19 मई 2022   2354
7 मई 2022   2346
1 मई 2022   2355.5

किस शहर में कितना है रेट-
कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव किया है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चलिए आपको बताते हैं कि आपके शहर में घरेलू गैस सिलेंडर का क्या रेट है.

दिल्ली    1003
मुंबई    1003
कोलकाता    1029
चेन्नई    1019
लखनऊ    1041
पटना    1093
जयपुर    1007
इंदौर    1031

ये भी पढ़ें: