scorecardresearch

CNG Price: आम जनता को बड़ी राहत, सरकार ने CNG पर घटाया 10.5 फीसदी वैट

महाराष्ट्र सरकार ने CNG के दामों में कटौती कर दी है. सरकार ने CNG पर वैट 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया है. यानी राज्य सरकार ने वैट में सीधे 10.5 फीसदी की कटौती की है.

आम जनता को बड़ी राहत, सरकार ने घटाए CNG के दाम आम जनता को बड़ी राहत, सरकार ने घटाए CNG के दाम
हाइलाइट्स
  • 7 महीने से हो रहा था दामों में इजाफा

  • साल 2021 में बढ़े दाम

होली के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के लोगों को एक तोहफा दिया है. दरअसल सरकार ने CNG के दामों में कटौती कर दी है. सरकार ने CNG पर वैट 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया है. यानी राज्य सरकार ने वैट में सीधे 10.5 फीसदी की कटौती की है. अब ग्राहकों के लिए 5.75 रुपये दाम हो गए हैं.

7 महीने से हो रहा था दामों में इजाफा
महाराष्ट्र सरकार बीते 7 महीने में सीएनजी के दाम में लगभग 20 रुपए का इजाफा कर चुकी है. महानगर गैस लिमिटेड ने जुलाई 2021 में सीएनजी की कीमत में 2.58 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी. जुलाई महीने तक महाराष्ट्र में सीएनजी की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से कम थी. हालांकि उसके बाद CNG के दामों में लगातार इजाफा होता गया और दाम 70 रुपये के करीब पहुंच गए. 

साल 2021 में बढ़े दाम
साल 2021 के अक्टूबर में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़े थे. जिसके बाद सीएनजी की कीमत 54.57 रुपये प्रति किलो हो गई थी. उसके बाद नवंबर महीने में सीएनजी के दाम फिर से 3.06 रुपये प्रति किलो बढ़े. इसके बाद एक बार फिर 17 दिसंबर को  मुंबई में सीएनजी के दाम बढ़े और कीमत  63.50 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. हालांकि अब सरकार के इस फैसले से लोगों को राहत की सांस जरूर मिलेगी.

क्या है हालिया कीमतें?
महानगर गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत 63.40 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति किलो कर दी थी. वहीं PNG की कीमत 38 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 39.50 रुपये प्रति MCM कर दी गई थी.