महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी एक पहल की है. सरकार ने आज यानी एक मार्च 2024 से विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू कर रही है. इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे भेजे जाएंगे. चलिए आपको छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के बारे में सबकुछ बताते हैं.
क्या है महतारी वंदन योजना-
छत्तीसगढ़ सरकार ने सूबे की महिलाओं सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत हर पात्र महिला हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे. ये पैसे महिलाओं के खाते में सीधे भेजे जाएंगे. इस तरह से सरकार महिलाओं को सालाना 12000 रुपए देगी. अगर कोई महिला पेंशन पाती है और उसे 1000 रुपए से कम पेंशन मिलता है तो बाकी की रकम इस योजना के तहत उसे मिलेगी.
किसको मिलेगा योजना का लाभ-
इस योजना का लाभ उन विवाहित महिलाओं को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हैं. इसके अलावा जिस साल महिला इस योजना का फायदा लेना चाहती हो, उस साल एक जनवरी को उस महिला की उम्र 21 साल से कम ना हो. इस योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को भी फायदा मिलेगा.
किसको नहीं मिलेगा फायदा-
इस योजना का फायदा उन महिलाओं को नहीं मिलेगा, जिसके परिवार का कोई सदस्य टैक्स देता है. इसके अलावा उन महिलाओं को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा, जिनके परिवार का कोई सदस्य केंद्र सरकार या राज्य सरकार के शासकीय विभाग में स्थाई या अस्थाई या संविदा पदों पर प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग और तृतीय वर्ग का कर्मचारी हो. जिस परिवार का कोई सदस्य सांसद या विधायक हो या रहा हो, उस महिला को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर किसी परिवार का कोई सदस्य केंद्र सरकार या राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हो या पहले रहा हो, उसे भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.
योजना के तहत कैसे करें आवेदन-
महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करना होता है. इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना ऑफिस के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा आवेदक खुद भी पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की पूरा प्रोसेस फ्री है. इसका मतलब है कि आवेदन भरने के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा. आवेदन करने के लिए योजना की ऑनलाइन पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज-
महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. चलिए उनक दस्तावेजों के बारे में बताते हैं.
योजना की लिस्ट कैसे चेक करें लिस्ट-
इस योजना के तहत लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं? ये जानने के लिए आपको लिस्ट चेक करना होगा. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे लिस्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: