
अगर आप भी त्योहार पर नई गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये टाईम आपके लिए सबसे बेस्ट है. मारुती सुजुकी अपनी गाड़ियों पर अलग-अलग डिस्काउंट और डील ऑफर कर रही है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मार्च महीने में अपने एरिना मॉडल लाइन-अप पर घोषणा की है. इसमें करीब 41,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसमें कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं. कंपनी करंट मॉडल को खरीदने पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
इसके साथ मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में नई ब्रेजा (Brezza) लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है. कंपनी मार्च महीने में मौजूदा मॉडल पर 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
मारुति वैगनआर पर ₹41,000 का फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी वैगनआर के पुराने 1.2-लीटर वेरिएंट पर ₹41,000 तक का फायदा दे रही है. जबकि इसी के 1.0-लीटर वेरिएंट पर 31,000 रुपये तक का डिस्काउंट देने वाली है.
ऑल्टो पर मिल रही है भारी छूट
मारुति सुजुकी ऑल्टो पर भी भारी छूट दे रही है. कंपनी ऑल्टो पर 31,000 रुपये तक की छूट देने जा रही है. इसके साथ, इसके बेस एसटीडी वेरिएंट पर 11,000 रुपये तक का ऑफर मिलने वाला है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 31,000 रुपये तक का फायदा
आपको बता दें, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के सभी मैनुअल वेरिएंट पर ₹31,000 तक का फायदा दे रही है. वहीं, एएमटी वेरिएंट पर ये ₹16,000 तक का ऑफर मिलने वाला है. साथ ही साथ ग्राहक को मारुति सुजुकी ईको के 5-और 7-सीटर पर 29,000 रुपये और कार्गो वैन वेरिएंट पर भी 29,000 रुपये तक का फायदा मिल सकेगा.
Celerio पर भी भारी छूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति एएमटी वेरिएंट पर 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसी के साथ, Celerio के सभी वेरिएंट पर भी 26,000 रुपये तक का फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है.
स्विफ्ट डिजायर
मारुती की स्विफ्ट डिजायर को भी डिस्काउंट कार की लिस्ट में शामिल किया गया है. डिजायर के मैनुअल वेरिएंट की बात करें तो इसपर लोगों को 27,000 रुपये तक और एएमटी वेरिएंट पर 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
ये भी पढ़ें