scorecardresearch

MHADA Lottery 2023: मुंबई में घर के लिए आवेदन करने की बढ़ाई गई अंतिम तारीख, जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें

मुंबई रियल एस्टेट मार्केट में, MHADA के 4000 अपार्टमेंट्स के लिए 84,000 लोगों ने आवेदन किया है. लोगों की मांग को देखते हुए ही लॉटरी की तारीख बढ़ाई गई है.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • घरों की कीमतें 24 लाख रुपये से शुरू होती हैं

  • सबसे सस्ता अपार्टमेंट 204 वर्ग फुट की यूनिट है

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) मे मुंबई म्हाडा लॉटरी 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी गई है. मुंबई शहर की सीमा में किफायती घरों की दरें 24 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

म्हाडा अधिकारियों के हवाले से मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आवेदकों ने अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए बार-बार अनुरोध किया जिस कारण लॉटरी की समय सीमा बढ़ा दी गई थी. म्हाडा के आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई रियल एस्टेट बाजार में म्हाडा को लगभग 4,000 अपार्टमेंट के लिए 84,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इन क्षेत्रों में हैं अपार्टमेंट्स 
84,000 आवेदनों में से, 59,000 से ज्यादा ने विशेष अपार्टमेंट के लिए म्हाडा के पास बयाना राशि जमा (ईएमडी) भी की है. ये अपार्टमेंट विक्रोली, एंटॉप हिल, गोरेगांव, दादर, वडाला, अंधेरी, कांदिवली, मलाड, बायकुला, तारदेव, जुहू, चेंबूर, पवई, चांदीवली और सायन जैसे क्षेत्रों में फैले हुए हैं. 

म्हाडा लॉटरी 2023 के जरूरी अपडेट 

  • अधिकारियों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय समूह (एलआईजी) के लिए मुंबई रियल एस्टेट बाजार में 93% प्रतिशत घरों को बिक्री पर रखा, इसके बाद मध्यम आय (एमआईजी) और उच्च आय समूह (एचआईजी) का स्थान रहा.
  • घरों की कीमतें 24 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 7.57 करोड़ रुपये तक जाती हैं.
  • घरों का कारपेट एरिया 204 वर्ग फुट से लेकर 1,500 वर्ग फुट तक है.
  • 4,000 घरों में से 2,790 ईडब्ल्यूएस के लिए हैं, 1,034 एलआईजी श्रेणी के लिए हैं, 139 एमआईजी हैं और 120 एचआईजी श्रेणी में हैं. 
  • कुल में से, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 1,947 अपार्टमेंट प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बेचे जा रहे हैं.
  • म्हाडा द्वारा जारी सूची के अनुसार, सबसे सस्ता अपार्टमेंट 204 वर्ग फुट की यूनिट है जिसे पवई के पास चांदीवली में 24.71 लाख रुपये में पेश किया जा रहा है.
  • सबसे महंगा अपार्टमेंट दक्षिण मुंबई के ताडदेव में 1,500 वर्ग फुट की इकाई है, जिसकी कीमत 7.57 करोड़ रुपये है.