scorecardresearch

कार या बाइक वालों की जेब होगी ढीली! 1 अप्रैल से बढ़ने वाली है इंश्योरेंस कॉस्ट, जानें कितनी

1 हजार सीसी की प्राइवेट कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का रेट 2,094 रुपये होगा. बता दें, साल 2019-20 में ये रेट 2072 रुपये था. इसके साथ 1000 से 1500 सीसी की प्राइवेट कार के लिए रेट 3,416 रुपये रखा गया है, ये रेट अभी 3,221 रुपये है.

Third Party Insurance Third Party Insurance
हाइलाइट्स
  • 1000cc की प्राइवेट कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस रेट 2,094 रुपये होगा

  • दोपहिया वाहनों के लिए भी रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है

अगर आपके पास भी कार और दोपहिया वाहन है तो आपकी जेब खाली होने वाली है. हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर-इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ाने का प्रपोजल रखा है. दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से दो साल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम में कोई इजाफा नहीं हुआ था. अगर इसे मान लिया जाता है तो 1 अप्रैल से संभावित तौर पर कार और दोपहिया वाहनों की इंश्योरेंस कॉस्ट बढ़ने वाली है.

क्या होंगे रिवाइज्ड रेट?

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपने इस प्रपोजल में अलग-अलग रिवाइज्ड रेट्स रखे हैं. इसके मुताबिक,  1 हजार सीसी की प्राइवेट कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का रेट 2,094 रुपये होगा. बता दें, साल 2019-20 में ये रेट 2072 रुपये था. इसके साथ 1000 से 1500 सीसी की प्राइवेट कार के लिए रेट 3,416 रुपये रखा गया है, ये रेट अभी 3,221 रुपये है. इसी तरह 1,500 सीसी से ज्यादा की कार के लिए रेट 7,890 रुपये से बढ़कर 7,897 रुपये हो जाएगा.   

आपको बताते चलें कि दोपहिया वाहनों के लिए भी ये रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. इसमें 150 सीसी से 350 सीसी के बीच की बाइक के लिए प्रीमियम 1,366 रुपये होगा. इसी इसी तरह 350 सीसी से ज्यादा की बाइक के लिए प्रीमियम 2,804 रुपये होगा. 

पिछले साल मिला था इतना प्रीमियम 

गौरतलब है कि इंडियन नॉन-लाइफ इंडस्ट्री ईयर बुक 2019-20 के मुताबिक, 2019-20 में इस उद्योग से कुल मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम 68,951 करोड़ रुपये अर्जित हुआ था. हालांकि, 2019-20 के लिए 38,071 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया गया था. इसमें कुल 20,552 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.  

आपको बता दें, इस नए ड्राफ्ट में इलेक्ट्रिक प्राइवेट कार, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, सामान की ढुलाई करने वाले इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल और इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल पर 15 फीसदी के डिस्काउंट का प्रस्ताव  रखा गया है.