scorecardresearch

DA-MSP Hike: अन्नदाताओं और कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट... केंद्रीय कर्मियों की बढ़कर आएगी सैलरी... किसानों को गेहूं-चने सहित इन फसलों का मिलेगा ज्यादा दाम

Modi Cabinet की बैठक में बुधवार को जहां केंद्रीय कर्मियों को 3 फीसदी डीए हाइक का तोहफा दिया गया तो वहीं किसानों को भी दिवाली गिफ्ट दिया गया. मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए सरकार ने 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा दिया है. 

DA-MSP Hike (File Photo) DA-MSP Hike (File Photo)
हाइलाइट्स
  • DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी 

  • 6 रवि फसलों की MSP में वृद्धि

मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों (Farmers), केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशन पाने वालों को दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) दी है. बुधवार को मोदी कैबिनेट ने पहले डीए (Dearness Allowance) यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की और फिर बाद में छह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को भी बढ़ा दिया. सबसे ज्यादा इजाफा सरसों के MSP में 300 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है. गेहूं के दाम को 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है.

MSP क्या है
मिनिमम सपोर्ट प्राइस या एमएसपी या न्यूनतम समर्थन मूल्य वो गारंटीड मूल्य होता है, जो सरकार किसानों को उनकी फसलों के लिए तय करती है. इस मूल्य को तय करने का उद्देश्य यह है कि बाजार में फसलों की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से किसानों को नुकसान न हो. उन्हें फसलों की न्यूनतम कीमत मिलती रहे.

सरकार हर फसल सीजन से पहले कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइसेस (CACP) की सिफारिश पर MSP तय करती है. एमएसपी में कुल 23 फसलें शामिल हैं. इसमें सात प्रकार के अनाज धान, गेहूं, बाजरा, मक्का, ज्वार, रागी और जौ शामिल हैं. पांच प्रकार की दालें अरहर, चना, उड़द, मूंग और मसूर शामिल हैं. सात तिलहन फसलें सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तिल, कुसुम, निगरसीड और चार व्यावसायिक फसलें गन्ना, कपास, खोपरा व कच्चा जूट शामिल हैं.

सम्बंधित ख़बरें

इन 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि
1. गेहूं की एमएसपी में 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. गेहूं का दाम अब  2275 रुपए रुपए से बढ़ाकर 2425 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

2. जौ के दाम में 130 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जौ की एमएसपी 1850 रुपए से बढ़ाकर 1980 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है. 

3. चने के दाम में 210 रुपए की वृद्धि की गई है. चने के दाम को 5440 रुपए से बढ़ाकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

4. मसूर के दाम में 275 रुपए की वृद्धि की गई है. पहले के न्यूनतम दाम 6425 रुपए को बढ़ाकर 6700 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

5. सरसों पर प्रति क्विंटल 300 रुपए MSP बढ़ाई गई है. ये 5650 रुपए प्रति क्विंटल से 5950 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.

6. सैफ्लॉवर यानी कुसुम के दाम में 140 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके दाम को 5800 रुपए से बढ़ाकर 5940 रुपए कर दिया गया है. 

क्या होता है DA और कितनी हुई बढ़ोतरी
डीए (Dearness Allowance) को हिंदी में महंगाई भत्ता कहा जाता है. डीए सरकारी कर्मचारियों को जो बेसिक सैलरी दी जाती है, उसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए डीए देती है. इसी तरह पेंशनरों को डीआर (Dearness Relief) मिलता है. डीए और डीआर में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है. सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में अमूमन डीए और डीआर में बदलाव करती है.

यह बदलाव कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स को देखते हुए किया जाता है. 16 अक्टूबर 2024 को मोदी सरकार ने 7th Pay Commission के अंतर्गत सैलरी और पेंशन पाने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के डीए और डीआर में 3 फीसदी वृद्धि करने की घोषणा की है. इसे DA Hike नियमों के मुताबिक 1 जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा. इसका मतलब है कि अब हर केंद्रीय कर्मचारी को अक्टूबर के वेतन में बढ़ा हुआ डीए हासिल होगा. इतना ही नहीं उन्हें तीन माह (जुलाई, अगस्त और सितंबर) का एरियर भी दिया जाएगा. आपको मालूम हो कि मोदी सरकार ने 24 मार्च 2024 को केंद्रीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए हाइक का तोहफा दिया था. इसके बाद केंद्रीय कर्मियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था. अब डीए में ताजा 3 फीसदी इजाफे के बाद ये बढ़कर 53 फीसदी हो गया है.

कितनी बढ़कर आएगी सैलरी 
1. यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी 18000 रुपए प्रति माह है तो डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी के बाद वेतन हर महीने 540 रुपए बढ़कर आएगा. पूरे साल में 6480 रुपए ज्यादा डीए आएगा. 

2. मूल वेतन 20000 रुपए प्रति माह है तो हर माह 600 रुपए और हर साल 7200 रुपए ज्यादा डीए मिलेगा. 

3. यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25000 रुपए प्रति माह है तो अब हर माह 750 रुपए ज्यादा डीए और साल में 9000 रुपए मिलेगा. 

4. यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 30000 रुपए है तो उन्हें हर महीने 900 रुपए डीए और सालाना 10800 रुपए डीए मिलेगा. 

5. यदि बेसिक सैलरी 40000 रुपए है तो DA का मासिक लाभ 1200 रुपए और वार्षिक फायदा 14400 रुपए होगा. 

6. यदि मूल वेतन 50000 रुपए है तो अब हर माह 1500 रुपए डीए मिलेगा. साल में 18000 रुपए का लाभ होगा.