scorecardresearch

Fortune 100 Most Powerful People: Mukesh Ambani फॉर्च्यून की लिस्ट में इकलौते भारतीय, लिस्ट में भारतीय मूल के 6 दिग्गज शामिल

Fortune List 2024: फॉर्च्यून मैगजीन ने बिजनेस में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी है. इसमें नंबर वन पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को इस लिस्ट में 12वां रैंक मिला है. मुकेश अंबानी इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं. हालांकि इस लिस्ट में 6 भारतीय मूल के लोगों को भी शामिल किया गया है.

Mukesh Ambani (Photo/PTI) Mukesh Ambani (Photo/PTI)

फॉर्च्यून मैगजीन न दुनिया के सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के टॉप 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. हालांकि भारतीय मूल के 2 बिजनेसमैन को टॉप 10 में जगह मिली है. अगर टॉप 15 की बात करें तो इसमें सिर्फ एक भारतीय मुकेश अंबानी को जगह है. मैगजीन की 100 सबसे पावरफुल बिजनेसमैन की लिस्ट में सिर्फ एकमात्र भारतीय मुकेश अंबानी को शामिल किया गया है.

लिस्ट में मुकेश अंबानी इकलौते भारतीय-
फॉर्च्यून मैगजीन ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन की लिस्ट में मुकेश अंबानी को जगह दी है. मुकेश अंबानी को 100 सबसे ताकतवर लोगों की सूची में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में वो 12वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में शामिल होने वाले लोगों में मुकेश अंबानी इकलौते भारतीय हैं. हालांकि इस लिस्ट में भारतीय मूल के 6 लोगों को शामिल किया गया है.

लिस्ट में भारतीय मूल के 6 बिजनेसमैन-
फॉर्च्यून मैगजीन की सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की लिस्ट में भारतीय मूल के 6 बिजनेसमैन को शामिल किया गया है. इसमें सत्या नडेला, सुंदर पिचाई, शांतनु नारायण, नेल मोहन, विनोद खोसलाा और तरंग अमीन शामिल हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के CEO सत्या नडेला इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को इस लिस्ट में 10वां रैंक है. नडेला और सुंदर पिचाई के अलावा टॉप 50 में कोई भी भारतीय मूल का बिजनेसमैन शामिल नहीं है.

एडोब के सीईओ शांतनु नारायण को इस लिस्ट में 52वां रैंक मिला है. यूट्यूब के सीईओ नेल मोहन का 69वां स्थान है. इस लिस्ट में भारतीय मूल के विनोद खोसला 74वां स्थान मिला है. इस लिस्ट में भारतीय मूल के आखिरी शख्स तरंग अमीन हैं, जिनको 94वां रैंक मिला है. तरंग अमीन आईज लिप्स फेस के सीईओ हैं.

लिस्ट में एलन मस्क नंबर वन-
फॉर्च्यून मैगजीन की 100 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय मूल के सत्या नडेला को जगह मिली है. जबकि चौथे नंबर पर वॉरेन बफेट और 5वें नंबर पर जैमी डीमन हैं.

ये भी पढ़ें: